QUOTES ON #नाच

#नाच quotes

Trending | Latest
30 APR 2018 AT 23:38

एक ही आसमां के नीचे,
अलग-अलग शहरों की मिट्टी पर,
बारिश की वो बूंदें,
कुछ तुम पर और कुछ मुझ पर पड़ जाती हैं ।

पर तुम्हारी हथेली पर गिरने वाली बूंदें,
थोड़ी शरारती हैं,
इठलाती हैं तुम्हारी तरह,
तुम्हारी हथेली पर नाचती हैं,
और फ़िज़ा के कान में कुछ कह जाती हैं ।
वह फ़िज़ा, शांत पड़े मेरी हथेली में बने
बूंदों के उस चुल्लू से तालाब को
तुम्हारा पता बता देती हैं ।

देखो, आज मेरी हथेली में
तुम्हारी छुई बारिश नाच रही है ।

-


28 JAN 2019 AT 5:14

इन पैरों से जब तुम
धरती को चूमती हो
नाच उठती है धरती
साथ में तुम झूमती हो

-


26 MAY 2019 AT 5:11

नाचती है जब कलम मदहोशी से कागज़ पर
शब्दों के घुँघरू टूट कर बिखर जाते है
और फिर थम जाता है संगीत साँसों का

-


30 SEP 2020 AT 10:38

Paid Content

-


4 NOV 2019 AT 17:42

पैंजनी में बांधकर तुझे सैर कराऊंगी
हाँ मैं तुम्हें पायल के घुंघरु बनाऊंगी

-


1 APR 2017 AT 18:40

ग़रीब का टैलेंट..
सड़कों पर नंगे पाँव नाच रहा है,

अमीर की बपौती देखो..
सोने के चम्मच से सिल्वर स्क्रीन नाप रहा है।

- साकेत गर्ग

-


7 JUL 2017 AT 16:18

हृदय पाषाण भाव सुप्त
नंगा नाच कर रही हैवानियत
क्या यही है आज इंसानियत

-


23 AUG 2019 AT 8:32

वह जिनकी ताल पे,
सारी सृष्टि नाच उठती है . .
उन प्रभु को मेरा प्रणाम है !

-


11 NOV 2020 AT 12:50

तेरी चाहत के
भीगे जंगलों में..
मेरा तन मोर
बनके नाचता है! @love_ki_pathshala_

-


2 APR 2019 AT 10:24

जिंदगी ही जब कठपुतली की तरह नाच नचाती है ,
तो इन्सान नचाये उसमें हैरत क्या ?

-