QUOTES ON #देशभक्ति

#देशभक्ति quotes

Trending | Latest
17 DEC 2019 AT 15:36

उसने पूरब और पश्चिम की यात्राएं की
लोगो से रोटी कपड़ा और मकान के वादे किये
हर आदमी को उसकी पहचान दी ( आधार कार्ड बनवाकर )
कलयुग और रामायण दोनों को साथ साथ रखा
पर देश में कुछ आदमी उसे पत्थर का सनम मानने वालों में से भी थे
वे वक्त वक्त पर उसके खिलाफ शोर करके सड़कों पर क्रांति लाने के लिये एकजुट होते रहे
वे चाहते थे कि यह सन्यासी फिर से हिमालय की गोद में जाकर बस जाये
और उन सब पर उपकार करे
सबको लगता था कि
मन की बाते कहते कहते वह मनोज कुमार बन जायेगा
पर वह मनोज बाजपेई भी बन जायेगा इसका अंदाजा वे लगा ही नहीं सके
- TEJ @देशभक्त #NEEL_कमल #मन_की_बात

-



“वो कहते है प्रेम लिखो तुम, छपवा लो अखबारों में,

मैं कहता हूं देश लिखूंगा, चिनवा दो दीवारों में...”

-


15 AUG 2021 AT 10:16

सदा ऊंचा रहे यह तिरंगा हमारा...,

कई साँसें गईं हैं..
इसकी प्रभुता के लिए
जिसके तले आज महफ़ूज
हमारी हर साँस ठहर जाती है,

हवा से यह तिरंगा नहीं लहराता
इस तिरंगे से इस देश की यह खुशनुमां
हवा लहराती है..!

-


3 SEP 2018 AT 8:47

देश की सबसे बड़ी समस्या ये हैं की
यहां देश की समस्या को लोग
देश की समस्या समझते हैं, अपनी नहीं।

-


18 AUG 2018 AT 9:48

बहुत दिखा ली देशभक्ति,चलो अब मुखोटा उतार लें ।
ख़त्म हो गया जश्न-ए-आजादी,चलो प्रोफाइल से Dp उतार लें

-


2 APR 2020 AT 1:14

ऐ खाक-ए-वतन हम इस हद से भी गुजरेंगे
तेरी माटी में पैदाईश तेरी माटी में ही दफनेंगे

-


14 FEB 2019 AT 23:25

कैसे सोऊँ सुकून की नींद मैं साहब...,
सुकून से सुलाने वालों के तो शव आ रहें हैं..!!

जय हिंद..🇮🇳

-


14 MAR 2020 AT 11:37

उगता व डूबता सूरज , भगवा रंग बिखेर जाता है
और धरती... हरा
कुछ इस तरह से बना है मेरे देश का तिरंगा
और यहाँ के लोग कि...
दोनो हर तरफ अपनी छाप देते है

-


15 AUG 2021 AT 0:22


कैसे याद न करें शहीदों की उन रवानीयों को
इसी देश की माटी में सो गये उन जवानियों को

देश पर आती रही हैं न जाने कितनी सुनामीयाँ
लहूँ देकर जिन्होंने बचाया उन बलिदानीयों को ।।



Happy Independence Day 💐💐💐

-


3 JUL 2021 AT 21:43

झांसी वाली रानी,

वाराणसी के झांसी शहर में जन्म लेने वाली मैं नारी थी,
छेन,छबीली,रूप सुंदर में बहुत न्यारी थी,
अंग्रेजो के चक्के छुड़ा देने वाली मैं आजादी की दीवानी थी,
मै झांसी वाली रानी थी,

चंचल स्वभाव वाली मैं सब को प्यारी थी,
आजादी की चाहत रखने वाली मैं बड़ी मतवाली थी,
मैं झांसी वाली रानी थी,

पापा की दुलारी थी,
सबसे न्यन की चांद सितारा थी,
मैं नारी आजादी चाहने वाली थी,
मैं झांसी वाली रानी थी,

आजादी कितनी प्रिय थी ये सब तो सब को अब दिखलानी थी,
मिट्ठी की कीमत अब हमको चुकानी थी,
लड़की किसी के कम नहीं ये बात भी अब सब को बतलानी थी,
मैं झांसी वाली रानी थी,

देश के लिए अब देनी हमें कुर्बानी थी,
बहुत हुआ अंग्रेजो का शासन अब उनको धूल चटानी थी,
आजादी की भूख अब घर घर में जगानी थी,
खून तो बहता ही अपनों का लेकिन अंग्रजी सता भी तो डोलानी थी,

युद्ध तो लड़ना और शहीद बन कर जाना हमारी निशानी थी,
सर कटा गई मैं मगर झुकी नहीं मैं वो आजादी कि दीवानी थी,
मैं झांसी वाली रानी थी ।।।

-