QUOTES ON #ड्राफ़्ट_बंद_चिट्ठियाँ

#ड्राफ़्ट_बंद_चिट्ठियाँ quotes

Trending | Latest
23 APR 2017 AT 17:50

सतह पर कहाँ समझ आती है तह में छुपी बात ?

सतह पर काई है, सतह पर फिसलन. नदी की तह भीतर तह, नदी के अंतस में भटकन- भटकन. अच्छा ! एक बात ग़ौर की है कभी ? कोई-कोई समन्दर कैसा अपने तहखानों में हहराता है न !

हाँ वही, जो जानता है अपनी नदी की तह खोलने का सलीक़ा, समन्दर वही गहराता है.

~ हीर

-


17 APR 2017 AT 20:33

ट्रेन, चाँद और नानी
---------------------------

रात भर चाँद उड़ा-उड़ा फिरता रहा उस लाल ट्रेन की पतंग बन कर.

मगर रात का धुँधलका छँटने के पहले ही वह सजीली पतंग कट गई. और वह नन्हा बच्चा, जो ट्रेन की पतंगबाज़ी देख रहा था, दौड़ पड़ा कटी पतंग लूटने. एक शीशी फूट गयी आले से गिर कर, बंद थी जिसमें उसकी नींद कच्ची. किरचें चुभ रही थीं पलकों पर, उँगलियाँ उलझ पड़ीं तेज़ माँझे से. पतंग लूट ले गया हो शायद कोई और दौड़ाक बच्चा. इधर नन्हे को याद आयी नानी, जो सारे बच्चों को पास बिठा कर क़िस्से कहा करे और सबक बताया करे,

"साथ चल सको तो ठीक, वर्ना छूट जाना पीछे. पर वक़्त मत पकड़ना, उँगलियाँ कट जाती हैं."

"जो पतंग लुट ही जाए और ज़ख़्मी हो रहें उँगलियाँ, क्यों न कविता ही लिखी जाए ?
ठीक नानी ?"

~ हीर

-


21 APR 2017 AT 19:38

अपनी खुरदुरी आवाज़ पर महबूब शायर की किसी ग़ज़ल का लेप करना, वक़्त के एक टुकड़े को कर लेना रेशम, आँखों की कोर में बो देना ओस की बूँदें, दिल से मुट्ठी भर आँच निकाल कर सेंक देना गीली नदी, ख़्वाब उछालना ब्रिज से और पानी के बीचोंबीच बैठे चाँद को कंपकंपा देना.

सिर घुमाना हौले से, पीछे खड़े ज़ालिम से कहना अपनी खन-खन हँसी में कि,
रुला मुझे रज्ज रज्ज के अज्ज मेरा जी करदा...

~ हीर

-


24 MAR 2017 AT 10:06

मेरे- तुम्हारे बीच सड़कों की गुज़ारिशें थीं, रेल की पटरियों का तिलिस्मी जंतर था, नदी की अठखेलियाँ थीं, पंछियों की चहचह का नेग था, केनी जी की धुनों की दहक थी.

मेरे -तुम्हारे बीच कुछ साँवली साँझें थीं, गीली चिट्ठियाँ थीं, नज़्में थीं, हक़ था, झिड़कियाँ थीं, शिव का चबूतरा था, चाँद की गवाही थी, मनौती का लाल धागा था.

फिर मेरे-तुम्हारे बीच लोग भी थे, उनकी कुटिल चालें थीं, कानाफूसियाँ थीं, ग़लतबयानियाँ थीं.

हमारे बँटवारे से मालूम चला कि किसकी पाली में बुद्धिमानियाँ गयीं...
और किसके हिस्से अबोध प्रेम आया.

~ हीर

-


6 APR 2017 AT 9:12

डिजिटल मेमोरी'ज़
-------------------------

हम शाप हैं
उस सितारे की राख में
लिथड़ा हुआ

जिसकी टूटन पर
नदी किनारे बैठे हुए
हमारी उँगलियाँ कस जानी थीं

और
पानी में काँप उठनी थी
हमारी काया

~ हीर




-