QUOTES ON #चौखट

#चौखट quotes

Trending | Latest
11 APR 2020 AT 21:44

ऐ चांद चला जा क्यो आया है मेरी चौखट पर
छोड गये वो शख्स जिसकी याद मे हम तुझे देखा करते थे

-


17 MAY 2019 AT 20:06

कोई मुझे ढूँढो मुझे मैं खो गया हूँ
अपनी ख़लिश़ को देख रो गया हूँ

उभरना चाहता हूँ ज़ख्मों से मगर
चुभन में इनकी अब मैं सो गया हूँ

कोई तो आए जो मिरा हाथ पकड़े
जिसने पुकारा उसी का हो गया हूँ

बंदिश़ें थीं कुछ इस ज़माने की मुझे
उन्ही से बचा जाने किधर को गया हूँ

कितनी दस्तक दी उसके दरवाज़े पर
ना खुला, तो उसी चौखट पर सो गया हूँ

दिल मिरा तबसे अब धड़कता ही नहीं
इश़्क की गली से अब गुज़र जो गया हूँ

"कोरा कागज़" है दिल कोई कुछ लिखता नहीं
कई बार इसपे लिखकर पन्ने भिगो जो गया हूँ।

-


15 JUN 2022 AT 9:59

पुरषों के लिए ,
दहलीज लांघना ....
सदैव ही सरल रहा
परंतु औरत के लिए ....
दहलीज लांघना सदैव ही ,
रहा है ...
एक इम्तिहान !
जिसे वो .....
आजीवन देती है ....
और इस परीक्षाफल में ,
सदैव वो पाती है ...
तिरस्कार !
बहिष्कार !
आरोप !

-


19 MAR 2020 AT 8:11

गुजर रहे थे, राहगीरों ने मुझको टोका,
कदम चलते गए, दिल ने उसे नहीं रोका!

दरम्यां उनके हुए, खड़ी मिली चौखट पर,
आँखें बरस पड़ी, पलकों ने नहीं रोका!

मासूम चाँदनी में, खिल के मुस्कराने लगी,
मेघ मैं सावन का ,मुझ से ना गया रोका!

तलाश थी जिसकी सदियों से दर-ब-दर,
मिली जब मासूम, मेरी बांहों ने नहीं रोका!

जज्बातों की लहरे आंखों से बहने लगी,
रगो में मचलते खून ने आलिंगन से नहीं रोका!

-


21 APR 2018 AT 4:49

चौखट पर बैठी है शाम
चौखट पर ही बैठी रहती है
सुबह से रात तक
करती है इंतजार उस चाँद का
जो न आता कभी
न अमावस पर न पूनम पर

-



० चौखट ०

तिरखते कदम,दहलीज पर
उड़ते है पैर यहीं जमीन पर

दीप्ति करूँ उस चौखट की
दिल दहलता पार करने पर

करुणा और सनसनाहट से
आँखे भर्ती बाहर देखने पर

विचलित होता है मन बहुत
थोड़ा संसार को सोचने पर

थरथराहट वो प्राणधारण में
जगाती पृथक,विचारण पर

आयु कठोर मैं सब करने में
बस ध्यान है अब चिंतन पर

-


5 NOV 2020 AT 20:53

ये तो साँसों पर है बात के और कितनी चलें
वरना
चौखट पर मौत आने में देर कहाँ लगती है

-


31 MAR 2019 AT 1:07

तेरी चौखट पे सिर रख दिया है
भार मेरा उठाना ही पड़ेगा
मैं भला हूं या मै बुरा हूं, मेरे बाबा
मुजे अपना बनाना ही पड़ेगा!!

-



।।चौखट।।
जब मैं देखता उसकी चौखट की ओर
वो बनारसी चुनरी ओढ़ लेती
चांद से सुंदर मुख-मंडल पर
गुलाब की पंखुड़ियों की भांति मुस्कान छोड़ जाती

हाथ फेड़ता उसके कुंतल में
वो शर्म से आंखें मूंद लेती
श्यामवर्णित केश को सहेज़ कर
सर्पों की भांति जुड़े में समेट लेती

अंगुलियों की हलचल थीं उसकी होंठों पर
वो छुड़ा हाथ शर्म की चादरें ओढ़ लेती
स्पंदन करती होंठों को
चौखट की ओर मुंह मोड़ लेती

नेत्रों में काजल की पहरेदारी थीं
वो शर्म से लाल हो जाती
निशा समान आंखों को
आंसू की दीवारों से सज़ा लेती

कानों में कर्णफूल की लडियाँ थीं
वो केशों को पहरेदार बना देती
अंगुलियाँ को फिरोती केशों में
और चौखट की सीमाओं से बांध लेती
-ऋषिकेश

-


19 JUL 2023 AT 19:36

बैठी रहती हूं अक्सर चौखट पर ही,
मुझे हर पल तेरे लौट आने की आस रहती हैं।

-