QUOTES ON #खयालात

#खयालात quotes

Trending | Latest
16 JUL 2020 AT 1:59

क्यूं होते हैं अब हर बात पर इतने सवालात
शायद अलग हो गये हैं हमारे खयालात

-


24 FEB 2020 AT 17:20

बुत से उम्मीद लगा बैठे थे..
खामखा ख्वाब सजा बैठे थे।
था दिल फरेब आंखों में चुभ गया एक दिन..
जिसको इस दिल का अरमान बना बैठे थे।
अपने ही फैसले का हासिल है हर नतिजा...
अश्कों को आंखों का मेहमान बना बैठे थे।
कभी तो होगी इक दिन मुलाकात उनसे..
तमन्रा जाने क्यों दिल के बहकावे मे रहते थे।

-


31 JUL 2020 AT 18:29

तुम अक्सर पूछते हो मुझसे।
लिखने के लिए शब्द कहां से लाती हो।
दिल में लिखने के लिए जज़्बात होने चाहिए।
और जज़्बातों को बयान करने के लिए ख्यालात होने चाहिए।
पंक्तियां तो खुद ब खुद बन जाती हैं।

-


22 MAR 2020 AT 11:08


हर किसी ने अपने खयालात बदल रक्खें हैं
हालत तो किसी ने हालात बदल रक्खें हैं

अब तू परेशान हो भी तो कैसे ना हो
तूने भी तो हर मोड़ पर महबूब बदल रक्खें हैं ।
शादाब कमाल

-


1 FEB 2019 AT 9:24

कुछ खयालात
हर रोज़
दिल की दहलीज
से निकलकर
सुबह की चाय के साथ
मेज़ पर पड़े मिलते हैं
जिन्हें
मेरे जज़्बात
शब्दों में बुनकर
तुम्हें
परोस दिया करते हैं !

-


2 JUN 2020 AT 9:33

उम्र तो अभी उतनी नहीं मेरी मगर
ज़िन्दगी में जो देखा है वो
हालात लिख
देता हूँ ।।

किसी पास जिसका कोई जवाब
न हो जनाब कभी कभी वैसे
सवालात लिख
देता हूँ ।।

अरे लिखना यूँ तो मेरा पेसा
नहीं है मगर...

दिलो दिमाग में जो आता है मेरे
जनाब कलम पकड़कर
वही खयालात लिख
देता हूँ।।

-


24 MAR 2018 AT 14:17

ख़्वाबों से हकीकत में,
मुलाकात के मंजर..
यादों से मोहब्बत में,
ख़यालात के खंजर..
फिर क्यूँ भिंगो जाते हैं आकर
खामखाँ ये सवालात के नश्तर..!!

-


20 MAY 2021 AT 9:07

माँ की बनारसी साड़ी

-


23 JUL 2020 AT 8:56

अल्फ़ाज़ कम पड़ रहे हैं मुझे शायरी करने के लिए,
कोई तरस खाए मूझपर, थोड़े जख्म और दे दे।

-


21 SEP 2019 AT 9:57

काश मेरे ख़यालों से खूबसूरत मेरे ख़यालात होते।

-