QUOTES ON #कुंठित

#कुंठित quotes

Trending | Latest
3 SEP 2020 AT 22:26

एक पुरुष ने "सिले"
समाज के दकियानूसी
"लबादे"..
और जबरदस्ती
पहनाया उन्हें
स्त्रियों को
और
छुपा दिया
उसके किरदार को ,,,,,
..
जबकि स्त्री ने बनाई
पुरुष के द्वार
पर सुन्दर "रंगोली "
और सजा दिया
उसके नीरस घर अँगना|

-


17 JUL 2021 AT 19:09

पोते संग पुत्र के खेलने वाले दृश्य को
सोच मात्र कर
स्वयं को संतुष्ट करने वाले को
उसका पुत्र समझकर भी
अनदेखा करना
उसकी कौन सी लाचारी दिखाती होगी
ये सोच कुण्ठित होना भी
हास्यास्पद लगता हैं
और जब उनका ध्यान आता हैं
स्वयं का उपहास उड़ा देता हूँ

-


15 AUG 2020 AT 15:45

............ !!
अपनी कुंठित मानसिकताओं से
धर्मगत- जातिगत बाध्यताओं से
भ्रामिक और झूठी मान्यताओं से
नफ़रत फैलाने वाली हवाओं से
राजनीति की विवेकहीनताओं से
परवशता की पेचीदा मूर्खताओं से
जया सिंह 🌺

-


13 APR 2017 AT 1:29

ना उपजे सोच कुंठित कुविचारों की
प्रेरणा है नदियां अविरल बहने की
पत्थरों से टकराते हैं ये हर मोड़ पर,
विचार नहीं बदलते मंजिल पाने की..

-


13 JUN 2019 AT 21:48

आज क्या हो गया है मौसम तुझे,
मेरी तरह मायूस रहने वाला आज
न जाने क्यों चहचहा रहा है,
एकबारग़ी तो मिजाज़ तेरा बदलता देख
मन मेरा कुंठित हो उठा किंतु
अगले ही क्षण विचार आया की
इसी का नाम तो जिन्दगी हैं......

-


7 MAR 2017 AT 6:29

The purity of Heart often signifies You! as a Naive

आज भी जियूँ मैं शब्द सिंचित...
फिर क्यूँ हो गये!अब मेरे स्वर किंचित...

न कुंठित हूँ...
न भयभीत मैं!
थोड़ा सा हो गया, बस अर्धमूर्छित!

किये चिन्हित,मेरे नेक विचारों को
किया शब्दों में भी,वो!खूब वर्णित
सराहा भी हर सूक्ष्म प्रयासों को
देकर सलाम इस नादान बालक को
वो कर गये थे!कुछ यूँ महिमामंडित

फिर क्यूँ मिलता,मेरे आसंग को
टुटा डोर वही और मेरे रंजित फिर से खंडित!!!

माना सब महान हैं...
उनकी अपनी जहां है...
मैं भी तो इस जहां का वासी...
फिर मेरा कहाँ निशां है!!!!

फिर करना क्या!कुपित मैं बोल उठा...
लो जियो मुर्ख!
लेकर फिर से,वैसा ही कुछ अंजाम अर्जित
वो क्यूँ ! समझ नहीं पाते हैं
मेरा उद्देश्य नहीं,होना चर्चित...
कर किसी को आहत मूर्छित

-


5 APR 2020 AT 12:09

कुंठित भाव- भाग 13
सृष्टि की पुनः रचना संभव हुई, ये मोदी जी का अनुगृहीत्व है।
काल की चक्र मुड़ी है विपदा से, ये मोदी जी का अस्तित्व है।।
भय कपाल को बेड़ियों में बांध, ये प्रजा का स्नेह योगदान है।
मुर्क्षित पथ सुनसान पड़ा था, निडर प्रजा का ये अभियान है।।

उत्कृष्ट कार्य हुई जग जाहिर, ये सम्पूर्ण विश्व का अभिमान है।
समवर्ती योद्धा का गठन हुआ था, ये मोदी नेतृत्व में भगवान् है।।
खंड विभक्त की चेष्टा हुई, भारतवर्ष भूमि पे युद्ध बड़ा कठिन है।
बीहड़ व्यथा को बिगत पछाड़ चुके, ये सामंजस्य का परिणाम है।।

-


8 MAR 2019 AT 14:41

प्यारी बिटिया रानी, सुनो मेरी बात....
शायद तुम्हें बुरा बोलने वाला,
तुम्हें नीचा दिखाने वाला...
किसी परेशानी से जूझ रहा हो !!

तुम तो लड़की हो थोड़ा तो शर्म करो....
घर पर पता चलेगा, तो कितना खराब लगेगा
कि उनकी बिटिया जवाब देती है,
विरोध करने की कोशिश करती है।।
आंसूओं से कहती हूं....
थम जाओ मेरी प्यारी बिटिया रानी....😭😭

-


17 DEC 2022 AT 19:40

शत्रुता प्रतिभा को कुंठित करती है।

-


30 MAY 2021 AT 0:59

कुंठित है मेरा मन
कुंठित ये पुरा कल है, आज है
कुंठित लोगों के बीच में
अब मेरी सोच भी
कहीं कुंठित ना हो गई हो
इसलिये लगी हूं तलाश में
इस कुण्ठा की असली वजह को
लोग क्यूँ नहीं समझ पाते
कुछ नहीं है तुम्हारा
ना आज है, ना कल था,
और ना कल होगा
खाली हाँथ आए थे, वैसे ही चले जाना है
तो फिर क्यूँ रोते हो, और दूसरों को सुनाते हो
सायद इस लिए रोते हो
तुम्हे इसमें जरुर मजा आता होगा
बंद करो अब...
ये घरियाली आंसू दिखाना
की तुमसब परेसान हो••
छोरों अब, सुधर जाओ,
सब का दिन आता है।।

-