QUOTES ON #आरज़ू

#आरज़ू quotes

Trending | Latest
20 APR 2020 AT 15:42

अब भी हमारी जगह तो होगी
यक़ीनन हमारे साथ न होने की वजह तो होगी

-


20 APR 2020 AT 15:43

मेरी जिंदगी में अब
मेरी आरजु हो गई
इस जिंदगी को अब
तेरी आरजु हो गई

बेखुदी में गुजरती हैं, अब रातें मेरी
मेरे तनहा तनहा रातों को
तेरे जुल्फों की आरजु हो गई
और,
शराब जिसे चाहिए उसे दे दो
मेरे प्यासी प्यासी होंठो को अब
तेरे होंठो की आरजु हो गई

-


6 FEB 2022 AT 16:49

आरजू थी एक तुम भी कुछ हाथ पैर चलाओ
मँहगाई बहुत है तुम भी तो कुछ बोझ उठाओ— % &

-


20 APR 2020 AT 16:03

.... तुम्हारी आरज़ू में दिल बेताब है..
ईन लम्हों में एक अधुरा सा ख्वाब है..
तम्मना है उस ख़्वाब को हकीक़त बनाने की,
लेकिन आजकल वक़्त ख़राब है..!!

-


20 APR 2020 AT 17:14

जो तेरा हाल है वहीं मेरा हाल है
एक ही आरज़ू एक ही ख्याल
सौ ठोकरे खा लेंगे तुझे पाने के लिए
ये मेरे दिल का ही नहीं
ये मेरी जिंदगी का भी सवाल है

-


20 APR 2020 AT 22:56

तुम्हारी आरज़ू में

पूरी हुई लिखने
की मेरी जुस्तजू
Your Quote
तुमसें हुई गुफ़्तगू में
बहने लगे मेरी सोच
के बेशूमार पेहलु
जो मिलाई आरज़ू
तुम्हारी आरज़ू में
कभी नज़्म कभी ग़ज़ल
कभी लिखे तराने भी
कभी शायरी कभी कविता
बहुत लिखे गाने भी
मिली तारीफें बढ़ा हौसला
चार चाँद लगे मेरी
क़लम - ऐ - आबरु में
बेहने लगे मेरी सोच
के बेशुमार पहलु
जो मिली आरज़ू
Your Quote
तुम्हारी आरज़ू में

-


4 AUG 2020 AT 17:44

अब मैं चार माह की हुई, इंतज़ार है जब नौ की हो जाउंगी
खेलूंगी माँ की गोद में, झूमूंगी बाबा के प्यार में
सिमटी, सहमी, सिकुडी, मैं गर्भ में सोती रही,
दुनिया में आने के ख्वाब आँखों में संजोती रही
हूं अभी आधी अधूरी, कब बनूँगी बिटिया प्यारी
नन्ही गुड़िया कहकर वो मुझे पुकारेंगे
सोचकर मैं पुलकित होती, कितना मुझे दुलारेगे
पर मेरे बेटी होने का जब उन्हें पता चला
थोड़ी सी भी दया ना आयी, मुझे मिटाने का निर्णय कर लिया
पहले मेरा पैर काटा, फिर काटा हाथ
टुकड़े टुकड़े कर दिए मेरे, फिर ली राहत की सांस

-


20 APR 2020 AT 15:44

तुम्हारी आरज़ू में

भटकते फिर रहे हैं।।

कुछ पल ही सही तुम्हारी मोहब्बत के लिए

तरसते फिर रहे हैं ।।

-


10 DEC 2019 AT 7:28

आरज़ू, ख़्वाहिश, तलब, कोशिश, क्यूँ करते हो,
इश्क करना है तो करें, मेहनत क्यूँ करते हो!

-


1 SEP 2020 AT 5:07

चाहता हैं दिल तुझे कितना

कैसे ये इजहार हो


सजता रहे तू आंखो में इतना

हर पल तेरा दिदार हो


महकती हुयी इन सांसे में

इक सांस तो तेरी हो


आरजू में तमन्नाओं की

इक ख्वाब तो पूरा हो

-