QUOTES ON #आँगन

#आँगन quotes

Trending | Latest
1 JUL 2020 AT 16:15

मन का आँगन ,लीपे बैठी हूँ
देहरी पर दीप जलाए बैठी हूँ।

उम्मीद वाली जुगनुओं को
आँखों में सजाए बैठी हूँ।

उमस भरे दिवस के अवसान पर
बावली हवाओं को संभाले बैठी हूँ।

नेह सागर से कितने ही
यादों के सीप बटोरे बैठी हूँ।

आ जाओ अब कि मरु में
गुलमोहर,अमलतास के रंग लिए बैठी हूँ।
©Anupama Jha



-


18 DEC 2020 AT 22:08

वो मेरा आंगन
सुबह की अजान ,शाम की वंदना
एक अनूठी दुनिया का, अनोखा से खिलौना
था आँशुओ का रैला , खुशियो का मेला
वो मेरा आंगन , उम्मीदों का सवेरा

चहलकदमी नन्ही सी, चोटो का अम्बार
बेजान आंखों का, लाडला गुलिस्तान
था गर्मी की तपिश, बरसात का जहाज़
वो मेरा आंगन, वो ढलती हुई शाम

नादान सी गुस्ताखियां,भीनी सी मुस्कान
किलकारियों की गूंज का अलबेला जहान
लड़खड़ाती जुबान में कहानियों का पैगाम
वो मेरा आँगन ,वो सितारों की रात

-


18 OCT 2018 AT 11:27

आँगन में नीम और बरगद मुरझाने लगें हैं,

लगता है घरके बच्चें अब मोबाइल चलाने लगे हैं।।

-


18 MAR 2021 AT 21:21

-


21 SEP 2018 AT 12:05

वास्ता जब से घर के कोनों से हुआ है,
आँगन मेरा मकां बन गया है ।।

-


2 MAR 2019 AT 15:46

अपनी ख़्वाहिशों को मैले कपड़ों के साथ रगड़ कर
माँ को उनके सपने आँगन की तार पे टांगते देखा है।

-


4 DEC 2018 AT 23:01

शहर के घर में तो केवल हैं दिवारें और छत
देखना आँगन हो गर तो गाँव जाना चाहिए।।

-


16 FEB 2018 AT 15:53

आज भी जिंदा है वो बूढ़ा पेड़
खुद को आँसुओं से सींच लेता है

-


4 JUN 2018 AT 18:52

दूर शहर में है उसका घर, और आँगन गांव में है
बड़ा आदमी होकर भी छोटा है, कमी दांव में है।

-


20 MAR 2017 AT 14:10

जब खिलौने तो महंगे थे,
पर खुशियां सस्ती होती थीं।
हमारे आँगन का पानी,
हमारी ही कश्ती होती थी।।

जब ख्यालों में भी अपने
शैतानों की बस्ती होती थी,
वो दिन थे जब सच्चे थे दोस्त..
और सच्ची मटरगश्ती होती थी।।

-