QUOTES ON #YQTHOUGHTS

#yqthoughts quotes

Trending | Latest
16 SEP 2020 AT 15:02










-


7 DEC 2019 AT 19:49

तुम्हारे साहचर्य का अर्थ है
प्रेम, पीड़ा और प्रतीक्षा की
नदी के मध्य स्थित द्वीप का
'एनआरआई' हो जाना।
तुम्हारा साहचर्य
मेरे अलौकिक स्वप्न को
देशकाल देता है।

कैसा जीवन चुन लिया है मैंने
या प्रकृति ने दिया है उपहारस्वरूप !
स्यात् ! मेरी नियति
किसी दैवीय स्त्री के संग की हो गयी है !

-


14 JAN 2020 AT 22:33

रात की नदी में
चांद एक सुफ़ैद कश्ती है,
उस पार उतारेगी हम दोनों को
फिर, सूरज के सुनहरी ऊँट पे
सवार होकर हम
दिन के मरुस्थल का सफ़र करेंगे!

-


23 JUL 2019 AT 0:33

Burns through you,
yet keeps you alive.

-


6 DEC 2019 AT 16:28

त्रिज्या से स्पर्शज्या को जाती रेखा
सब कुछ नैराश्य से परे दिखता है.

-


25 JUL 2021 AT 23:57

My breath
lives on a fragrance
that is you.

-


7 APR 2020 AT 22:07

Haa mohbaat,
Jo aam ladki se meera si diwani bana deti h,
Kabhi zubah ki muskurahat ; to kabhi ankho ki laali ban jati h.!!



(Read caption)

-


9 FEB 2020 AT 10:30

मेरे लिए जब स्वप्न का अर्थ सांत्वना
और तुम्हारे नाम का अर्थ प्रेम हो गया है।

गुड़ की अपब्रिंगिंग वाले लड़के ने
तुम्हारे होठों के स्वाद को चखने के बाद
यह कहना छोड़ दिया है कि
मुझे चॉकलेट पसंद नहीं है।

और, चॉकलेट जैसे अभिजात्य सुखों से
वंचित बचपन के
अफ़सोस से बाहर निकल आया हूँ मैं!

-


13 JAN 2020 AT 21:29

नमक और चीनी को दूर से
अलग- अलग नहीं पहचान सकते
कई बार तो पास आकर भी नहीं।
जब चखने के सिवा कोई तरीका नहीं होता।

किसी शराबी से पूछना
कि उसे मयनोशी के वक़्त मीठा चाहिए क्या ?

इश्क़ के नमक का स्वाद चखते ही
लफ़्ज़ गूंगे हो जाएंगे
आंखों के शीशमहल में जल उट्ठेंगे चराग़!
और तुम्हारी रूह को वो रोशनी मीठी लगेगी!

-


19 AUG 2019 AT 13:04

#बोझ

वृद्ध पिता
ढो रहा है
अपना बोझ
स्वयं ही ,

भारी जो
हो गया है
संतान के लिए
उसका बुढ़ापा... ..!!

-