QUOTES ON #WRITERSSAYING

#writerssaying quotes

Trending | Latest
20 MAY 2017 AT 16:55

लोग कमियां ढूंढ रहे हैं मेरे लेखन में,
मैं यादें लिखता हूँ जनाब लेख नहीं!

-


11 MAY 2017 AT 11:15

हार कर भी जीत जाता हूँ मैं
जब मुझे देखकर माँ को खुश पाता हूँ
मैं

-


11 MAY 2017 AT 11:03

मेरी सफलता उस दिन चरम पर होगी,
जिस दिन माँ मेरी मुझसे खुश होगी!

-


13 APR 2017 AT 0:39

नजाकत ए वक्त तो देखो हमारा हराम करके खुद आराम फरमा रहे हैं वो!

-


18 APR 2017 AT 22:25

हमारी गली छोड़कर वो दूसरी गली चली गई,
बात थी बस एक गली की
और, गली-गली हो गई!

-


12 APR 2017 AT 22:06

खाली इंसान कुछ तो किया कर, कपडे उधेड़ कर ही सिया कर!

-


14 APR 2017 AT 17:50

क्यूँ ना ये जशन सरेआम हो जाए, हिचकियाँ उन्हें आए और बदनाम हम हो जाए!

-


2 APR 2017 AT 7:04

शुभम्,
ये मात्र एक शब्द नहीं, मेरे सम्पूर्ण जीवन का सार हैं,
यही मेरे जीवन का विस्तार है, बहुत नाम कमाना है
इस नाम को नाम रखने के लिए!

-


2 APR 2017 AT 6:30

कहीं गुमनाम है जिंदगी तो किसी की जिंदगी गुमनाम हैं!
बस सुकून इस बात का है कि मेरा थोड़ा सा तो नाम है ॥

-


18 APR 2017 AT 22:17

आज एक बहुत ही अजीज मित्र से मुलाकात हुई, वक्त बातों में कब बीते जा रहा था ये समझ से परे था, तभी मित्र ने बड़े गर्विले स्वर में कहा यार तनिक GOOGLE पे हमारा नाम तो Search करो, तो हमने हमारे GOOGLE बाबा को उनके नाम की COMMAND दे डाली, तभी हूबहू उन्ही के जैसा चित्र सामने आया, एकाएक मित्र के मुख से निकला! क्यूँ मानते हो या नहीं! हमने जवाब दिया तुम तो छा गए गुरु!
अब बातों का सिलसिला आगे बढा तो हमने भी अपनी जैसे स्वर में कह दिया जरा हमारा SEARCH कर लो, थोड़ा व्यंग्यात्मक रूप में मुस्कुराते हुए उन्होंने हमारा नाम लिख दिया, देखते ही देखते हमारी लिखी पंक्तियाँ सामने आ गयी बस फिर क्या था हमने फिर से मौका-ए-दसतूर को ध्यान में रखते हुए कहा,
माना कि चेहरे पे रौनक है तुम्हारे, मगर हमारे शब्द भी कुछ कम नहीं है,
जीवन भर तो पहचान लिए जाओगे इस चेहरे से,पर क्या उसके बाद का भी कोई इंतजाम सही है? 🙏

-