QUOTES ON #WOMANS

#womans quotes

Trending | Latest
18 JUN 2021 AT 18:17

औरत आधी रोटी खा कर गुजारा कर लेती हैं🥺
लेकिन मर्द उसे पूरा चाहिए होता हैं 🥺🥺

-


18 SEP 2021 AT 22:23

रेप
ये बात सुनते ही आत्मा काप उठती हैं, असल में गलती हमारी ही हैं
हमने समाज में ऐसे दरिंदो को पाल रखा हैं जो बिल्कुल आस्तीन के साप हैं।
क्या बितती होगी घरवालों पर क्या बितती होगी बेचारी नन्ही सी परियों पर
जिन बेचारी लड़कियों ने दुनियां में जीना शुरु ही किया था की इन दरिंदो ने उनकी उड़ान उनका सारा जीवन खत्म कर दिया।
थोड़ी सी भी शर्म नहीं आती दरिंदो को इतना बड़ा पाप करते हुए।
😔😔😔😔
में बता दू औरत के सम्मान से ज्यादा बड़ा पुण्य कोई नहीं होता,
अरे औरत तो मां महालक्ष्मी से लेकर मां गोदावरी मां गंगा
पारियों और देवियों का स्वरूप होती हैं, बेटियो के बिना जीना मतलब हंसते पूरी जिंदगी बिताना।
अभी भी वक्त हैं सुधर जाओ अगर कोई बाजू से निकले तो उसे मॉल ना कहो
याद कर लेना उस वक्त की बहन तुम्हारी भी हैं।
ऐसा नही की बहन बेटियो की ही इज्जत करे
हर लड़कियों महिलाओ को इज्ज़त करे उन्हे वासना की नजर से ना देख इज्जत भरी नजरो से देखे।
खूबसूरत मन बनाओ और भाई वासना को खुद से दूर भगाओ
Please respect women's 🙏🙏

-


23 JUL 2021 AT 19:47

बेटा सपने पुरे करे तो उसपे पूरी जायदाद लूटा देते हैं
पर बेटियां सौ रूपए भी मांगे तो मुंह बना लेते हैं

बेटा अगर बत्तमीजी करे तो माफ़ कर देते हैं
पर बेटी अगर अपने हक में कुछ बोले तो उसे मुंहफट,संस्कारहीन बता देते हैं

बेटा नशा करे तो कुल डूड बता देते हैं
अगर बेटियां छोटी सी भी गलती करे तो शादी करवा देते हैं

क्या मज़ाक समझा हैं बेटियों को
यूं तो कहते हैं बेटियो को मां लक्ष्मी का स्वरूप
पर इनके पैदा होते ही लोग इनको अपसगुन बता देते हैं 😠

-


7 JUN 2020 AT 12:23

जिम्मेदारियां बदल देती है, खाने, पीने, सोने का समय
वरना जानती तो महिलाएं भी है, कि उन्हें भी फुर्सत की जरूरत है

-


17 MAY 2020 AT 18:20

जिम्मेदारियों की मुठ्ठियों में अब ख्वाहिशों की साँसें थमने लगीं है,
ख्वाबों के दिए जख्म वाकई काबिल-ए-तारीफ हैं जनाब !
मगर मजबूरियों की पट्टियाँ अब उन्हें ढँकने लगीं हैं।

-


17 MAY 2019 AT 23:29

Wrapping her arms around his neck.
She grapped him into her arms tightly,
Looking deeply into hiseyes,
Interjecting her fingers into his hairs,
She pull him down to kiss him passionately,
Burning the calories in a minute
Stimulating him by her love and signifying that he is her man.

-



छोटी सी उम्र में लहू लुहान हो जाती है , वो रोती है , उठती है मुस्कुराती है , फिर से अपने कामयाबी में लग जाती है !!🙂

-


8 MAR 2022 AT 11:20

समाजात वावरणाऱ्या स्त्रियांना आधार नाही 'आदर' हवा आहे...!!

#Woman's day

-


17 MAY 2018 AT 1:33

औरत की इज्जत
किसान की मेहनत
और वीरो की शहादत
को छोड़ कर
सब महंगा है ईस दुनिया में ..

-


15 MAY 2020 AT 11:00

औरत तेरी यही कहानी आंचल में है तेरा दूध  आँखों  में है पानी
बचपन में माँ बाप की है तू लाडली कह लायी है माहा रानी 
फिर भी न जानने पराया धन तू क्यों कहलाये ,
औरत तेरी यही कहानी आंचल में है तेरा दूध  आँखों  में है पानी  
जवानी  में पिया घर आयी  उसने जेसा चाह नाच नचायी, जब चाह प्यार किया जब चाहा दुतकार दिया !
फिर ये बच्चो की माँ कहलायी , वो भी माँ का दर्द ना जाने जरा जरा सी बात पर मारे ताने 
 क्यों बच्चे माँ का दर्द न जानने, प्यार भरी ममता को न पहचाने
औरत तेरी यही कहानी आंचल में है तेरा दूध आँखों  में है पानी   


-