QUOTES ON #SOCIALNORMS

#socialnorms quotes

Trending | Latest
14 MAR 2018 AT 13:16

Ouch! my pride was hurt.
They say to the boys,
don't act like a girl,
and despise a girl
for being a tomboy!
It's amazing
how a dick and a vagina
controls our lives ,
and we are so stupid
we let them control us
and everything in between.

-


6 OCT 2021 AT 20:43

एक जिंदगी लगा दी उसने
अपना नाम बनाने में,
और एक चुटकी भर सिंदूर ने
वो नाम भी छीन लिया।।

-


18 FEB 2018 AT 22:51

spread out your wings and fly to greater heights in your life due to social norms.

-


30 MAR 2017 AT 17:48



अखंड
ज्योति
का बुझना
अशुभ था
वह ज्योति को बुझने न देती
पर उन दिनों उसका स्पर्श
और भी अशुभ था

~ धर्म से बड़ा मासिक " धर्म "

-


8 MAY 2021 AT 22:29

// The Time Waited //

I am the most practical and lovable dreamer fighting with unbothered, unkind, unsocial and unstable social norms, holding hundreds of expectations but consumed by trash mentality of people, still my heart is beating within it's tomb hoping to see a lively change...

-


6 MAY 2017 AT 2:45

हर क्षण यह आभास होता है,
कही दबा हुआ है मेरा अस्तित्व।
बेटी, बहन, पत्नी, माँ, या बहू,
बस यही सब, या कुछ और भी हूँ?

जहाँ दिल है, वहाँ इच्छाओ का घर भी हुआ होगा,
ज़रा सोचो कैसे इस घर को रोंदा गया होगा,
प्यार की ज़न्जीरो में कैसे मुझे बान्धा गया होगा,
समझौते के नाम पर कैसे फिर एक औरत को ही दबाया होगा।

आवाज़ जो मेरी करती विद्रोह,
सनकी करार दिया जाता मुझे,
चाहती थी जिन सपनो को जीना,
जीती तो मतलबी कहा जाता मुझे।

हर क्षण कोसती हूँ खुद ही को,
क्यों अब तक यह सब सहती रही,
क्या तोड़ दू अब इस चुप्पी को,
या रहने दूँ कि अब देर हो गई?

उलझी हुई इस जीवन में,
टुकड़ो में ही ज़िन्दगी जी पाती हूँ।
इसी प्रशन पर कटता है अधिकतर समय,
आज़ादी के क्षणो की बस कल्पना भर ही कर पाती हूँ।


-


7 DEC 2016 AT 2:00

DAD... Don't Agree for Dowry
DAD... Don't Ask for Dowry

-


10 JUL 2021 AT 10:22

हजारों बुराइयां भले ही समाज में व्याप्त हैं,
एक कदम आत्मनिर्भरता का इसे मिटाने को पर्याप्त है!

-


4 OCT 2020 AT 18:45

One of the reason why man are not able to understand the woman's emotions is that they are not allowed to express their emotion as well.
The social norms has done injustice with man and woman both equally.

One has blessed with tolerance; whatever comes in life, the other has been cursed to not express what he feels.

-


4 OCT 2020 AT 15:55

दो चार जख़्म और दे जमाने
कि अब तो सहलाने की आदत सी पड़ गयी है
कुछ और कर सितम
कि अब तो मुस्कुराने की आदत सी पड़ गयी है

तू यूँ ही मुझे गम दिये जा
कि अब तो गम उठाने की आदत सी पड़ गयी है
तू और बरपा कर कहर अपना
कि अब तो चीख दबाने की आदत सी पड़ गयी है

कर दे परे मुझे अपनी ही दहलीज़ से
कि अब तो ठुकराए जाने की आदत सी पड़ गयी है
रहेंगे फिर भी इस जहां में मुद्दसर
कि अब तेरे मयखाने की आदत सी पड़ गयी है

-