QUOTES ON #SHANKAR

#shankar quotes

Trending | Latest
22 JUL 2019 AT 16:15

एक गीत, भोलेनाथ के चरणों में अर्पित करती हूं।
आप सभी ने प्रसून जोशी द्वारा लिखा गया गीत "आदियोगी" सुना होगा, जिसमें कैलाश खेर जी ने अपनी मधुर वाणी से जान डाल दी है, उसी गीत के तर्ज पर मेरी ये छोटी सी कोशिश, आप सभी के समक्ष आज महाकाल के इस पावन दिन पर, प्रस्तुत है।
( अनुशीर्षक में पढ़ें)

- सुप्रिया मिश्रा

-


23 JUL 2021 AT 8:26

तेरे भक्ति में सदा खोया रहूँ
तेरे बिन जीवन अधूरा हुआ हैं
जो तेरे दर पर आये भोला
उसका मुरादे पुरा हुआ है

-


7 JUN 2020 AT 16:04

_____

-


6 JUL 2020 AT 3:54

कर्म टिके जिसकी आस पर
शिव शंकर उसका नाम
काल भी ना कुछ बिगाड़ सके
महाकाल है दूजा नाम

-



शिवालों में नहीं
मैं सर्वव्यापी हूँ

मैं काशी
मैं कैलाशी

मैं शंकर
महाप्रतापी हूँ

— % &

-



तुम कर्म तुम परिणाम हो
तुम सांझ तुम प्रातःकाल हो
तुम शंकर कण-कण विद्यमान हो
तुम नित्य तुम अंतराल हो— % &

-


24 DEC 2023 AT 17:03

जचे विकराल रूप भयानक जचे रूप मनहर में,
जचे है भस्म सर्प चंदा जचे कैलाशी बाघंबर में।

जटाओं में सजी है गंगा ,त्रिशूल सदैव रहे कर में,
तेज़ मुख पर उतना जितना साथ सौ दिनकर में।

रीझे आक धतुर श्रीफल पर पिए भांग खप्पर में,
भाव शिव का रहे एक सा दरिद्र धनी के अंतर में।

महाकाल बन रहे उज्जैन,रहे ऊंचे कैलाश सुंदर में,
रहे वहाँ जहाँ मिले प्रेम-भक्ति महल बना ले खंडर में।

बसे शिव में है सब इकाई,हर शून्य बसे शंकर में,
बसे जीवन,मरण हर श्वास में, बसे कण कंकर में।

-


26 JUL 2021 AT 10:49

नीलकंठ अविनाशी शंकर
अब तो कोई रूप धरो।
शूलपाणी त्रिलोकेश शम्भू
कुछ तो जग का ध्यान करो।।
महादेव तुम अनघ अनीश्वर
दुष्टों का अब नाश करो।
संकट में है भक्त तुम्हारें
उनके सारे कष्ट हरो।।

-


7 JUN 2020 AT 17:09

....महादेव....

भोला भंडारी भोला ऐसा,
बालक के दुलार जैसा....!!

खफा हो तो सैलाब आये...
रौद्र रूप धारण कर सब कुछ बहा ले जाये...!!

तांडव जब जब वह मचाए...
दिल तब सबका दहल जाए...!!

सिर पर से बहती गंगा बाटे ऐसा अमृत-धन...
स्वीकार कर जिसे तृप्त हो जाये सबका मन...!!

आँख बंद कर वह सृष्टी का बना निर्माता...
तिसरी आँख खोले तो बने विनाशकर्ता...!!

असुर-अघोरीयो से घिरा रहता....
हर सच्चे मन की पुकार यह भोला सूनता....!!

काल का काल महाकाल जैसा...
देवाधिदेव मेरा महादेव ऐसा...!!

-


21 AUG 2020 AT 13:46

आओ भोले को मनालें,
मिल जुल फुलहरा सजा लें
बरसेगी कृपा शम्भूनाथ की,
आओ मंगल गीत गाएं

-