QUOTES ON #SEPERATION

#seperation quotes

Trending | Latest
4 MAR 2018 AT 20:15

#khayal

Us hijr (separation) wale mod par doh pal ke liye rukna,
Mai tumhe chand sawal dunga,
Gar jo visaal (meeting) wale mod tk pahuch paayi toh unke jawab b sath le aana.

-


21 APR 2020 AT 12:40

जिस जुगती वो नैनों में समुद्रावास करते गए...
एक एक विंदु की भांति रूह से उतरते गए...

-


16 SEP 2019 AT 9:46

जो ज़ख्म का गर हिसाब हो,
तो मोहब्बत बेहिसाब नहीं!!

-


12 JUN 2020 AT 9:24

मैं तुझ में इस कदर खो रही हूँ
हर जर्रे में तुझे महसूस कर रही हूँ
यह पेड़, यह आसमान, यह चिड़िया
यह किताब, यह कलम, यह डिबिया
यह कपड़े, यह आवाज, यह खिड़कियां
इनमें भी तेरा अक्स देख पा रही हूँ
मैं तुझ में कुछ इस कदर खो रही हूँ
कि हर दफा तुझे अपने पास महसूस कर पा रही हूँ
सुन ना, बहुत देर मत कर देना आने में
कि तू सामने हो और फिर भी मैं तुझे ढूंढ ना पा रही हूँ

-


8 FEB 2018 AT 10:58

Religion wanted us to seperate
He didn't!

-


14 APR 2019 AT 18:28

Not every 'Separation' deserves
your tears.
Some leaving are melison just
wrapped of benison.

-


5 MAY 2020 AT 16:39

One day. All of our dear ones will be separated from us, even though we will live for few more...🧡

-



Part-4 of Silly Love Story

तो कुछ दिन बाद,
उसने मिलने बुलाया,
थोड़ा ज्यादा ही इस बार इंतज़ार करवाया,
मैं भी काफी दिनों से था घबराया ।

वो आयी, थी चेहरे पर उसके उदासी छाई,
इससे पहले की मैं कुछ पूछता, वो शुरू हो गयी,
बिना रुके, बिना थमे, बस बोलती जा रही थी,
शायद मैं भी उसे सिर्फ सुनना ही चाहता था ।।

मैने फिर बीच मे उसे रोकते हुए पूछा,
आखिर अचानक से हुआ क्या,
इस बेरुखी की है कोई वजह क्या ??

उसने कहा, प्यार मुक्कमल हो हर किसी का,
ये जरूरी तो नही,
ये प्यार है, जिसे मिल जाये वो दिल का अमीर,
और जिसे ना मिले वो बन जाये राह का फ़क़ीर ।।

To be continued...


-


13 JUL 2020 AT 23:31

The person I loved gave me a box of self-doubts

After while I realised that was a wonderful gift to teach my heart

-


10 APR 2018 AT 13:57

वो यूँ बेरुख़ हुए बेक़दर हो गए
थे अल्फ़ाज़ सब बेअसर हो गए

ख़ुमारी की हद में किसे होश था
यूँ उल्टा चले कि सिफ़र हो गए

ख़तों को जलाया गया रात भर
मेरे एहसास सारे ज़हर हो गए

मुझे आसमाँ पर तरस आ रहा है
सितारे कहाँ दर बदर हो गए

थी एक इल्तिजा बस उन्हें देख लें
फिर उन्हें देखकर बेसबर हो गए

सफ़र में सियाही के क़तरे थे 'क़ासिद'
छपे कागज़ों पे ख़बर हो गए

-