QUOTES ON #PROVERB

#proverb quotes

Trending | Latest
9 SEP 2020 AT 9:06

आम के आम और गुठलियों के भी दाम मिलते हैं,,
कभी खरबूजे, खरबूजे को देख कर रंग बदलते हैं,
कोई अपनी डेढ़ चावल की खिचड़ी पकाता है,
और कोई दाल भात में मूसलचंद बन जाता है,
कभी तो मुफलिसी में जब आटा गीला होता है,
तब आटे दाल का भाव मालूम पड़ जाता है,
पर क्भी तो गेंहू के साथ, घुन भी पिस जाता है,
कभी आंखे मिलती है, कभी आंखे टकराती है,
और फिर आँखों आँखों में बात हो जाती है,
बाद में तारे गिन गिन कर सारी रात कटती है,
आंखे झुकते ही रात करवट बदल कर बीतती है,
फिर शादी की बात सुन, मन में लड्डू फूटते है,
और शादी के बाद, दोनों हाथों में लड्डू आते हैं,
शादी बूरे के लड्डू हैं, जिसने खाए वो पछताए,
और जिसने नहीं खाए, वो भी पछताते हैं,
गुड़ खाते हैं और गुलगुले से परहेज करते हैं,
और फिर कभी गुड़ का गोबर कर बैठते हैं,
कभी तिल का ताड़, कभी राई का पहाड़ बनता है,
किसी के दांत दूध के हैं तो कई दूध के धुले हैं,
किसी को छटी का दूध याद आ जाता है,
दूध का जला छाछ को भी फूंक फूंक पीता है,
कोई जलेबी की तरह सीधा है, कोई टेढ़ी खीर है,
ऊंट के मुंह मे जीरा, किसी के मुंह में घी शक्कर है!

यंहा सभी गूंगे बहरे है, ये सब हिंदी के मुहावरे हैं!
_राज सोनी

-


2 OCT 2017 AT 20:06

TRUTH never fails in Proverbs.
But not in Judgements ..

-


28 OCT 2020 AT 18:47

-


1 OCT 2018 AT 15:43

Voice of none is louder than voice of one !!!!!!

-


19 APR 2020 AT 17:19

📍THE RULES OF JOINING THE CHALLENGE

✔️Must maintain the hashtags
✔️After Collaborating comment 'Challenge accepted'
✔️Copy paste your write-ups in the caption or comment section of the challenge for us to shout-out you!!
(mandatory for a shout-out; if not followed then the post will be discarded!**)

✔️Maintain the beauty of bg
✔️Multiple collab allowed
✔️ Should have the original idea, Thought
✔️Should not be exact Proverbs*
✔️ Deadline will be available in the caption.

-


17 JAN 2020 AT 13:20

All that glliters aren't gold
yet not
all the spills could disagree distress.

-


31 JUL 2019 AT 20:43





-


3 AUG 2019 AT 9:59

Beauty 'lies' in the eyes of the beholder,

for 'Truth' seldom seeks acclamation.

-


14 FEB 2018 AT 10:39

Until the lion learns how to write,
Every story will glorify the hunter.

-


12 OCT 2020 AT 13:34

If you throw mud enough,
some of it will stick.

-