QUOTES ON #NADIYA

#nadiya quotes

Trending | Latest
14 JAN 2021 AT 7:04

ये समन्दर कि रवानगी मुझे नही भाती जनाब,
मुझे तो नदियों से प्यार है और मै उनमें ही ङुब जाता हु....

-



प्यार की नदियां समंदर में मिलना चाहती है
वजह कविताओं का डेल्टा घटता जा रहा है
यकीनन अब मैं, श्रृंगार नहीं लिख पाऊँगा
क्यूँकि विरह का पेपरवेट बढ़ता जा रहा है

-


12 JUN 2020 AT 18:13

हमको पत्थर पहाड़ नदियाँ अपने पास बुलाती है
तुम सुनो पतझड़ मौषम हवाएँ लोरियां सुनाती है

महसूस करना कड़कड़ाती बादलों की गर्जना को
वो आसमां से अपने विरह की पीड़ा को बताती है

कभी ध्यान से सुनना जमींन के बदन पर थिरकती
वर्षा की बुंदों को वो संयोग श्रृंगार मैं कुछ गाती हैं

प्रकृति के इस चक्र में बंधी है हर इंसान की सांसे
अगर एक चक्र भी टूटा तो प्रकृति बहुत रुलाती हैं

अक्सर जब जीव जन्तुओं की कड़ी टूट जाती हैं
तब मानव जीवन पर जब संकट की घड़ी आती है

"कपिल" आपदाएं सब कुछ नष्ट कर जाती हैं पर
असल में वो इंसान को उसकी औकात दिखाती है

-


3 FEB 2018 AT 19:34


नग़मे इश्क़ के कोई गाये तो तेरी याद आये
जिक्र मोहब्बत का जो आये तो तेरी याद आये

Read full version in Caption
👇👇

-



सुना है आज भी उन घाटों की गलियों में मुझे ढूंढा करते हो
हम फिर मिलेंगे उन सीढ़ियों पे जिसकी तुम आज भी तम्मना करते हो !!

-


8 JUN 2021 AT 8:40

तुम हीं एक जलाशय हो
जीवन के जलते मरुस्थल में
फंस कर प्राण कराह रहे
इस जलती रेत के दलदल में
जब तुम नहीं उवारोगी
फिर कौन उवारेगी मुझको?
तुम्हे छोड़कर इस जग में
बोलो इतनी ममता किसको?
एक बूंद बस एक बून्द
मिलजाती सब कुछ मिल जाता
इसी बात पर दोनों में कुछ
भी नहीं हो सका निर्णय।
झगड़ पड़े दोनों आपस में
कटे व्यर्थ के बहुत समय

-


16 OCT 2020 AT 19:02

नदियों को एहसास है
सागर में भी प्यास है

माना कि है अंधेरा घना
किसने किया तुझको मना
तारो की शम्मा जला
सच होते है सपने भी
मेने है ऐसा सुना
दिल मेरे तू दीवाना है

-


11 MAR 2018 AT 2:51

सारा समंदर रख दूँ तुम्हारे आगे ये मुमकिन है
इश्क़ है मुझको नदिया की रवानी से मगर ।

-


11 AUG 2019 AT 19:48

Dil Samundar Jaisa Rakhna Chahiye Sahab Nadiya Khud Hi Milne Aayengi.

-



माना हम नदिया के दो किनारे,संगम से दूर रहे
हमारा इतनी दूर साथ चलना भी तो कुछ कम नहीं

-