जिंदगी एक सफर है ✍
बिकती है ना खुशी कहीं
न कहीं गम बिकता है,
लोग गलत फहमी में है
कि शायद कहीं मरहम बिकता है,
इंसान ख्वाहिशो से बंधा
हुआ एक जिद्दी परिंदा है,
उम्मीदों से ही घायल है
उम्मीदों पर ही जिंदा है
चुभ जातें हैं लफ्ज़ कभी
या फिर कभी लहजे मार जाते है
ये जिंदगी है जनाब यहाँ
रिश्ते गैरों से नहीं अपनों
से हार जाते है।
-
I act weird around certain people.its not because I'm fake.its because I have different comfort zone around certain people.🙂
-
Eventually, we have to believe they are there but not for us.
~Deepa Gera
-
You can never express how happy you are, when it's to be expressed to the person who made you happy.
-
यही फलसफा रहा तेरा जिंदगी
जिसे जिनी थी उसने जी ली
सोचने वालो की रह गयी बाकी-
क़िस्मत ने भी हम पर,
क्या ख़ूब सितम ढाया है...
यारों की यारी में डूबे रहे हम,
यारों से ही धोखा खाया है!!-
माँ,
माँ सिर्फ अपनी संतान की पहली मोहब्बत नही होती
वो तो ख़ुद ख़ुदा की इबादत होती है
माँ सिर्फ खुश रहने का ज़रिया नही होती
वो तो ख़ुद बच्चों के होंठो की मुश्कुराहट होती है-
गलत सही का तराज़ू झरोखे से झाकता सा रहा,
मैंने सिर्फ महकती हवाओं को ही आने को कहा,
शायद मतलबी होना इसी को कहते है,
चंद सांसे चुरा के...
जिंदगी जीना इसी को कहते है।-
Listen my fellow mates,I have few words to say.
You says the world is changing very fast.
But I think:not the world the thinking of people is changing.
The definition of friendship changed into the friend with benefit.
The definition of girlfriend became the sex toy.
Love became the lust and wife became servant.
The honesty and sincerity is in the endangered.
The kind and compassion in the question mark(?).
The people around are with the face masks with fake smile.
I missed the warmth of the past which I used to have when I was child.
I don't wana grow up....NEVER!😢
-