QUOTES ON #MONOLOGUE

#monologue quotes

Trending | Latest
22 NOV 2018 AT 12:04

For you, I'll stay behind,
loosening the grip of love,
presenting the shooting up joy
in distance that was laid upon
'us'.

(Full piece in caption)

-


9 OCT 2020 AT 17:11

जर्र-जर्र की आवाज़ करते इतनी धीमी चलती है छत से लटकती ये पंखा, जैसे मायूसीयों की उँगली थामे चल रही हो ज़िंदगी मेरी..!

खिड़कियों से बाहर जब देखता हूँ, दिखती है इन अंधेरों भरी उजालों में सिर्फ रौशनी की रिक्तियाँ, जैसे बिन-तुम अब रिक्त हो ज़िंदगी मेरी..!

ऐसा महसूस होता है फर्श की इन दाग-धब्बों को देख, जैसे जमाने के उन तानों की छीटों से भरा था ये चरित्र मेरा, जब छोड़ मुझे यूँ ही चली गई थी तुम..!

देखता हूँ जब दीवारों की इन दरारों में लटकती बालुओं की ये निशान, याद आतें है जमाने की वो कुरीतियाँ जिसे हम-तुम अब इस जनम मिटाने से रहें..!

कितना कुछ हैं इसमें मेरे जीवन के पर्याय जैसा, सुनो, मुझे बुरा लगता है जब लोग इसे "पुराना मकान" कहते हैं..!

-


21 FEB 2021 AT 16:26

Thus I talk to her

"Hello!.... Hello!
Hey!,... Where're you?
I'm talking to you.
To you only.
No, no.
Sorry!
Next to you, in red dress.
Yes, to you.
Are you fine?
Yesterday, you didn't answer me?
Why don't you say anything?
Listen to me,.......Please!
Oh! In no mood to talk at all!
No matter.
Let us talk after sometime.
This time
I search for another one.
I know you're not here,
And Pictures do not speak.
But to console my heart
My monologue is enough."

-


17 JUL 2021 AT 18:34

This happens.
When I let people into my life.
Either they get hurt or I get hurt
Or we both get hurt.
You now understand
Why I was hesitant at first,
Don't you?

-


22 FEB 2021 AT 20:07

आख़िर क्या है मामला?

तुम रूठी हो तुम ही जानो,
आख़िर क्या है मामला?
मैंने तो कुछ किया नहीं,
फिर क्यों होऊँ बावला?
जब तक रिश्ता था तुमसे
तब तो कुछ सोचा नहीं।
आप क्या दिमाग खपाना
जब बीच कुछ बचा नहीं.
इंसानियत थोड़ी बाकी है
इसलिए इतना जता दिया,
महसूस किया जो तेरा दर्द
मैंने अपना दर्द भूला दिया.
बदला तुमने अपना रास्ता
मैं पुराने ही रस्ते चला।
तुम रूठी हो तुम ही जानो
आख़िर क्या है मामला?

-


25 MAY 2020 AT 14:53

// Revenge //

Oh! beloved children,
I gave you these amenities
for ease in survival of life.
But, you made me strive for soul
to make your life a paradise.

(full piece in caption)

-


19 APR 2018 AT 2:21

December Monologue


-


7 JUL 2021 AT 0:57

काश, तुम मुझे सुन सकते !

-


16 MAY 2021 AT 0:05

ख़ालीपन...
(अनुशीर्षक में पढ़ें)

-



आधी रात को... कुरेद रही हूँ तुमको
इसी उम्मीद में ; शायद कोई लकीर
आपस में जुड़कर , तुमको फिर से पाए
या शायद कोई आकृति ऐसी जो नवीन बन जाए।
जो बताए तुम्हें कि... बिगड़ा हुआ स्वरूप भी
फिर बनाया जा सकता है , पुनः प्रयास के बोध से।
मन को मन के अनुरोध से।

हाँ ! पाया जा सकता है
फिर से स्वयं को , ठीक उसी प्रकार
जैसे... एक बेसुरा भी , सुर की लालसा में
भटकाता है ख़ुद को; अनगिनत बार
इधर-उधर के आलापों में , फिर एक दिन....
उससे विरक्त तान , सध जाती है उसी से
और बनाता है वह संगीत
सुरीला - आह्लादकारी - नवीन!!

-