QUOTES ON #MEMORY

#memory quotes

Trending | Latest
3 HOURS AGO

प्रिय सागर,

अरसे बाद आज तुम्हारे लिखे खतों को छुआ है। पुरानी धूल पर कुछ बूंदें गिरने से अंगुलियां सौंधी माटी की महक से भीग गई। पिछले महीने आये तूफान की वजह से मोटी परत सी जम गई थी धूल की । तूफ़ान का आना-जाना भी जरूरी था अन्यथा वंचित ही रह जाती इन खतों से आती महक से । तुम्हें याद भी या नहीं वो नैनीताल के सैर-सपाटे, रंग-बिरंगी झील में रोशनी के प्रतिबिम्ब और नयनों में खिले वो दिवास्वप्न के फूल अचानक रेडियो पर गाने का बजना "दिल झूम झूम" आंखों के सामने जैसे रील घूम रही है।और अधरों के आकार में आया परिवर्तन। मुस्कुराहट मतलब तुम्हारा साथ । मुस्कुराहट मतलब झील के साये में तेरे हाथों में मेरा हाथ।काश तुम यूं मिलते जैसे मिलते हैं शब्दों से अक्षर,काश तुम्हारे खतों में फिर उभरती तुम्हारी चाह ,काश तुम में दिखता मेरा शहर, जो फूल पलाश के खिलें हैं काश वो अकेले यूं जमीं पर न गिरते ।काश ...हम मिलते।

तुम्हारी मैं
प्रतीक्षारत

-


27 MAR AT 20:43

One day you will be a memory.
One day you will fraternize in ashes.
One day you will become a particle.
One day you will become an enamel.
One day your existance will be lost.
One day you will become a ghost.

-


22 MAR AT 19:10

The past still showers flowers, like what happens in the spring season, but the present remains dry, like the desert.

-


22 MAR AT 14:57

तेरे दिल में हम आबाद रहेंगे
तेरी यादों में हम साथ रहेंगे
तू क़िस्मत में हों या ना हों
तेरे ख्यालतों में हम ज़िंदा रहेगें...✍️

-


20 MAR AT 19:19

Hospital flashback


White walls
Four of them
White suits
So many of them
White pills
Too many of them
White outs
Far too often of them

-


20 MAR AT 6:09

Still, you are the 'SYSTEM' in my thermodynamics, i don't care the 'SURROUNDINGS'.

-


15 MAR AT 23:03

कभी जमीं तो कभी फलक देखता है
मैं तेरे सामने हूं तू क्या देखता है
इन लहरों पे कभी ठहराव न आएगा
मैं किनारे पे हूं, तू समुंदर देखता है

-


12 MAR AT 22:25

Pain is breathed many times, until it becomes a memory.

-


12 MAR AT 12:39

किसी भी रिश्तें के गहराई का अंदाजा
उसके दूरियों से ही होता है।

-


11 MAR AT 19:13

You don't know the value of moment until it become a memory....

-