QUOTES ON #LOVEMYCITY

#lovemycity quotes

Trending | Latest
20 DEC 2017 AT 16:26

हम बनारसी हैं जनाब।।
दिमाग को पढ़ना और दिल में उतरना,
खूब जानते हैं।।

-


20 OCT 2019 AT 19:54

वो बिल्कुल बनारस जैसे हैं,जनाब
उन्हें पढ़ना है तो उनमें बसना होगा।।

-


2 MAR 2020 AT 12:10

हम लखनऊ के गली कूचों और तहज़ीब के दीवाने हैं,
यहाँ के रास्ते ही नहीं लफ्ज़ भी जाने पहचाने हैं।

तमीज़ दिल मे बसा कर , आप जनाब से लड़ते हैं
यहाँ के अपनाइयत के दो बोल बड़े ही सस्ते हैं।

खुशबू बसी है रिवायत में और हुस्न ही लिबास है,
हमारे लखनऊ के तो हर लहज़े में मिठास है।

हम फ़िदा है इस पर या ये हम पर फ़िदा है,
बांधता है अपने ख़ुलूस में ये इसकी ख़ास अदा है।

नज़ाकत, नफ़ासत और एहतराम लिहाज़ यहाँ रहता है,
बन के लहू लखनऊ मेरी रगों में बहता है ❤️❤️❤️

-


11 APR 2019 AT 20:39

Like the roost of birds
Green color of greenery
in the evening
Shines like a redness

-


24 APR 2020 AT 6:51

"नवाबों के शहर की शहज़ादी हूँ,
इसीलिए तहज़ीब-ओ-अदब कि आदि हूं.."!!

-


23 JUN 2021 AT 11:14

इतिहास तो कल बता दिया ,आज वर्तमान बताते है ,
कैसा है शहर मेरा,चलो तुम्हे घुमाते है
बस स्टैंड पहुंच कर ,बाहर की और प्रस्थान किया ,
सामने देख गुजरी महल ,वही चलने का प्रोग्राम किया ,
थोड़ी देर घूमे फिरे ,फिर जा जिंदल पार्क आराम किया ,
आसमान में देख तिरंगा ,दिल मेरा हर्षाया है ,
उठा सर सैल्यूट किया ,सम्मान में सर झुकाया है ,
नम्बर वन है ऑटोमार्केट ,ये सम्मान भी पाया है ,
चलते है अब सनसिटी ,जहाँ फ़िल्म दिखायेगें ,
घूम फिर करेंगे मस्ती ,देखने शीशमहल भी जाएंगे ,
टैंक खड़े है जहाँ गेट पे ,वो युद्ध जीत निशानी है ,
वतन मोहोबत में बीते,इनकी जिंदगानी है ,

चलो अब वापिस शहर का रुख किया जाये ,
जा टाउन पार्क ,थोड़ा सुस्ता लिया जाये ,
हो गई शॉपिंग PLA से ,अब आगे जाना है ,
क्यों है मटका चौक ,ये राज बताना है ,
बन्द पड़ी सुरंग की अपने एक कहानी है
जो लिए तलवार बैठी घोड़े पे ,वो झाँसी की रानी है ,
चलो तुम्हे यूनिवर्सिटी घुमाते है ,है नम्बर वन एशिया में ये बताते है ,
जाट कॉलेज की क्या बात करे ,वहाँ यारो की यारी है ,
पढ़ाई भी है अच्छी ,पर बदमाशी भी भारी है ,
रुक नागौरी गेट ,कुल्फी मदान की खाते है ,
जलेबी गोहाना वाले की ,घर लेकर जाते है ,
गुरुद्वारे आगे हमको सर झुकना है,
पकड़ बस ,अब वापिस घर को जाना है ,
रुको जरा ,जिंदल ज्ञान केंद्र की सैर कराते है ,
एक बार फिर पूरा हिसार दिखाते है ,
जय हरियाणा जय हरियाणवी

-


26 MAY 2019 AT 10:27

-


20 JUN 2019 AT 16:11

अब कैसे बताए,
हम कहाँ से हैं।
Historical or geographical
Famous है।
Movabale Round Table Hotel Famous है।
SBI logo के symbol की पहचान भी यहीं से है।
न्याय प्रिय lack भी हमारे वहाँ ही है।
सबसे तेज जबान हमारी ही है।
दिन में गहनें की रात में खाने की बजार एक ही जगह में famous है।
केवल Full City Ring Road गुमने पर भी लगता है पुरा दिन निकल गया है।
एक बार जो यहाँ बस गया सब जगह चल जाता है।
Open air theater सिर्फ हमारे यहाँ ही देखने मिलता है।
जहाँ गड्डी के साथ गद्दे ले जाने का मझा ही कुछ और है।😂

-


11 SEP 2019 AT 21:50

My city glorifies its adaption
The culture and the diversity
My city is queen of shining lights that created many bright artists
My city feeds and shelters the needy
My city lefts me amazed every upcoming day❤

-


18 JAN 2019 AT 22:05

Dear Bangalore,
I salute you for all the pollution you bore,
We want to see our Garden city once more ❤️

Please plant trees because we have welcomed you to our ooru
Namma ooru Bengaluru ❤️

-