QUOTES ON #LIFESTREAM

#lifestream quotes

Trending | Latest
12 JAN 2020 AT 18:22

No one is born ugly
the problem is
we live in a
judgement society.

-


21 APR 2020 AT 19:44

#tea lover....☕
खुद की भी क्या तारीफ करूं मैं अब...
चाय को भी आजकल मेरी लत लग गई है,
दिन में तीन चार बार मिलने आती है.

-


24 MAY 2021 AT 0:25

हम सब किसी नदी में आई बाढ़
की तेज धार में बहते जा रहे हैं ,
जब थमेंगे तब देख पाएंगे कि
किनारे लगे भी हैं कि डूब चुके हैं ।

-


8 MAY 2019 AT 23:58

“खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ..

चाहता हूँ तो ये दुनिया बदल दू,
पर दो वक्त की रोटी के जुगाड़ से
फुर्सत नही मिलती दोस्तों…

महँगी से महँगी घड़ी पहन कर देख ली
फिर भी ये वक्त मेरे हिसाब से कभी न चला।

यु ही हम दिल को साफ रखने की बात करते हैं,
पता नही था की कीमत चेहरों की हुआ करती हैं..

अगर खुदा नही हैं, तो उसका ज़िक्र क्यों,
और अगर खुदा हैं तो फिर फिक्र क्यों..

~ हरिवंशराय बच्चन

-


8 MAY 2019 AT 23:46

बैठ जाता हु मिट्टी पे अक्सर…
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है.

मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना।।

ऐसा नहीं है की मुझमे कोई ऐब नही है,
पर सच कहता हूं मुझे में कोई फरेब नही है।

जल जाते है मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन.
क्योंकि एक ज़माने से मैंने ना
मोहब्बत बदली है और नाहीं दोस्त बदले है।।

- हरिवंशराय बच्चन

-


9 MAY 2019 AT 0:00

दो बातें इंसान को अपनों से दूर कर देती हैं
एक उसका अहम और दूसरा उसका वहम।

पैसों से सुख कभी ख़रीदा नही जाता दोस्तों
और दुःख का कोई खरीदार नही होता।

मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नही
पर सुना हैं सादगी में लोग जीने नहीं देते।

किसी की गलतियों का हिसाब न कर
खुदा बैठा हैं तू हिसाब न कर..
ईश्वर बैठा हैं तू हिसाब न कर।।

श्री हरिवंश राय बच्चन

-


8 MAY 2019 AT 23:53

एक घड़ी खरीदकर हाथ में क्या बांध ली…
ये वक्त पीछे ही पड़ गया मेरे..।।

सोचा था घर बनाकर सुकून से बैठूंगा…
पर जरूरतों ने मुसाफ़िर बना डाला !!!

सुकून की बात मत कर ऐ ग़ालिब…
वो बचपन वाला ‘इतवार’ अब नहीं आता।

शौक तो माँ-बाप के पैसो से पुरे होते हैं,
अपने पैसो से तो बस जरूरतें ही पूरी हो पाती हैं…

~ हरिवंशराय बच्चन

-