QUOTES ON #INDIANPOET

#indianpoet quotes

Trending | Latest
11 JUL 2020 AT 16:08

Where you want to go.......

// Captioned //

-


2 AUG 2020 AT 11:04

A little order!

(Captioned)

-


18 AUG 2021 AT 11:05

Jitne Gire Huwe Log Mile
Agar Gire Huwe Paise Milte






To Aaj America Me
Mera Bhi Flat Hota

-


22 JAN 2021 AT 10:52

खुद के स्वनिर्माण में हूं।
शान्ति और मौन में हूं।
पथिक हू अनकही राहों का,
राहों में आये पत्थर से,नई इमारत बनाने में व्यस्त हूं।

-


16 AUG 2021 AT 9:40

मैं उनमत्त प्रेम की प्यासी हृदय दिखाने आयी हूँ
जो कुछ है, वह यही पास है, इसे चढ़ाने आयी हूँ,

चरणों पर अर्पित है, इसको चाहो तो स्वीकार करो
यह तो वस्तु तुम्हारी ही है ठुकरा दो या प्यार करो ।।

~ सुभद्रा कुमारी चौहान

-


6 JAN 2019 AT 10:43

मै कुछ कहु या चुप रहु,तेरी सूरत को देखकर,
है दिल में कुछ बात मेरी तुझसे पहली बार मिल कर।
एक मासुम सा चेहरा तेरा,लगा जैसे ख्वाब हो मेरा,
इस दिल को सुकुन आता है,जब तेरा चेहरा नज़र आता है।
तेरी बातो में थोड़ी मिठास है,हा कोयल जैसी तेरी आवाज़ है,
उफ़ तोबा तेरे अंदाज़ है,जिनमे जी और इस्स खास है।
बढ़ी है तुझसे नज़दीकियां,पर फासला अब भी है,
है बहुत प्यार तुझसे पर रिश्ता अलग ही है।
आप कल मेरी दोस्त थी और आज भी दोस्त हैं,
पर अब हमारा रिश्ता Good, better नहीं Best है।

      " 💛 U "...... dear bestii



-


15 AUG 2020 AT 10:25

इसी की शान मे जीना, इसी की शान मे मरना
इसी पे दिल फ़िदा मेरा, इसी पे जान है देना 🇮🇳

समस्त देश वाशियों को #स्वतंत्रता_दिवस
की हार्दिक शुभकामनायें

-


20 NOV 2019 AT 18:13

sometimes wounds from a word
Is deadful than a sword...

-


18 JUL 2017 AT 20:38

ख़ुश्क आँखों में अब कुछ नमी आये
इरादा-ए-तर्क़-ए-त'आल्लुक़ में कमी आए

न जाने कब से चल रहा हूँ तेरी जानिब
मेरा हक़ है अब के पैरों तले ज़मीं आए

तुम सितम-गर थे, ख़ता-गर भी तुम थे
पर हमेशा मनाने तुमको हमीं आए

हो जाओ तुम किसी के , तो फ़ुर्सत मिले
बहुत हुआ, मेरे क़लेजे को अब शमी आए

उजड़ रहा है शजर, अब जड़ें छोड़ने को है
इल्तेजा है हवाओं से, कुछ थमी आएं

-


2 APR 2017 AT 18:27

ऊपरवाले, कुंती का क्यूँ ऐसा भाग्य बनाया?
पाण्डवों और कर्ण में क्यूँ इतना अन्तर छाया?
दुर्योधन का ऋण सर पे कुछ ऐसे चढ़कर आया,
कि कुरुक्षेत्र में कर्ण ने भाइयों पे बाण चलाया।

-