QUOTES ON #IGPOETSOFINDIA

#igpoetsofindia quotes

Trending | Latest
22 NOV 2017 AT 23:03

What does it mean,
when you lock eyes with me?

-


6 DEC 2020 AT 14:18

वो पूछते हैं हम काजल क्यूँ लगाते हैं..,
अरे हुजूर अब कैसे बताये कि हम उन्हें अपनी आँखों में बसाते है..!!

-


14 JUN 2019 AT 16:59

Is pyar ko mai
Kya nam du
Jisme tu chupa hai
Yeh toh pyar hai
Aadha tujhme basa hai
Aur pura mujhme samaya hai.

-


11 AUG 2017 AT 18:23

हुई शाम बहुत बादल के संग मैं भी पाँव चलाता हूँ
हर चौराहे पर भीड़ खड़ी है फिर भी आग बुझाता हूँ
तुम चाहे मर्जी जो कह लो बेशक ये तुम्हारा हक़ तो है
मैं प्रेम नगर का बाशिंदा बस प्रेम की डफली बजाता हूँ

-


9 AUG 2017 AT 14:34

मंजिल नहीं मिलती रस्ते में परेशानियाँ बहुत हैं
एक पे ठहरता ही नहीं दिल ये नादानीयाँ बहुत हैं
एक तुझ से भला करदूँ वादा मैं रूह मिलाने का
हर शक्स में लेकिन शहर के तन्हाईयाँ बहुत है

-


1 JUL 2017 AT 17:21

यूँ तो वो मुश्किल से कभी घबराता नहीं है
बस शर्म से आजकल बाहर जाता नहीं है

कमी फरमाई नहीं है कूदरत ने उसे ऐसे तो
मेरा दर्द है कि वो खुल के मुस्कुराता नहीं है

ये जो सफ़ेद दाग देखते हो बदन पे उसके
मिट गया, पर तुम्हारे मन से धुंधलाता नहीं है

वो गरीब है, दुनिया उसपे तंज कसती हैं
अमिताभ के आगे कोई सुगबुगाता नहीं है

कभी अंधेरों मे खड़े होकर खुद को निहारइए
अंतर उसमें-आपमें कोई नजर आता नहीं है

ये जो भी लोग हैं, इन्हें बस दवा-दारू चाहिए
ये ना समझो लाइलाज है ठीक हो पाता नहीं है

इन्हें भी साथ बैठाओ, खिलाओ, गले लगाओ
मोहब्बत बांटने में अपना कोई घाटा नहीं है
- सुमन "रौशन"

-


8 NOV 2020 AT 15:03


Mera khyaal,mera sawaal ban gaye,
Dil tumhein diya,tum jaan ban gaye

Instagram-shaayar_nitin






-


14 AUG 2017 AT 19:34

ऑक्सीजन
------------

कभी सब्जी में नमक कम होता है
कभी भात गीला हो जाता है
कभी धुले कपड़ो में भी दाग होता है
कभी फेवरेट शर्ट गुम कर देती हो

पापा हरबार समझाते हैं
कभी प्रेम से कभी झिड़क कर
फिर तुम्हारा मुस्कुरा भर देना
और कहना कि गलती हो गई

ये तुम दोनों को बांधे रखने वाली
वह डोर है जो दिखती तो नहीं
लेकिन जरूरी बहुत है जिंदगी में
अदृश्य ऑक्सीजन की तरह

-


9 AUG 2017 AT 14:48

माना तुमको इश्क़ है लेकिन हमसे कभी बतलाओ ना
सपनों में तो आ जाते हो दिल में कभी तो आओ ना
कई रातों की नींद बेच अब कुछ सपनों को खरीदा है
इतनी ही है फिक्र तो साथ में कुछ लम्हा जी जाओ ना

-


6 JAN 2021 AT 10:59

ना कुछ खोने का गम है।
ना कुछ मिलने की खुशी है।
हम तो एक राह के मुसाफिर हैं
और कुछ हम क्या जानें।
कि हम औरों के साथ मे राह के राहगीर बनते हैं।
हम औरों के साथ में भीड के शेर बनते हैं।
शुभम पटेल ✍️(शायर)
Inta-patshubham1

-