QUOTES ON #HOLYRIVER

#holyriver quotes

Trending | Latest
15 JUN 2020 AT 13:16

शीतल जल की बहती अमृत धारा,
जैसे गंगा, यमुना उसमें हो सारा,
चमक सी रोशनी सी किर्णनो का
दूर आसमान में समा कोई ध्रुव तारा।।


- पूजा गौतम

-


13 JUN 2021 AT 8:43

"नमामि गंगे”

-


10 FEB 2021 AT 7:53

मैं बालक ठहरा अज्ञानी, तुम ज्ञान मान का ठाठ प्रिये
तुम पाप नाशिनी गंगा सी, मैं मणिकर्णिका घाट प्रिये

-


21 NOV 2020 AT 17:04

#माँ_नर्मदा_वृत्तांत
------------------------------------------------------------

आदिकाल से रेवांचल में प्रचलित लोककथाएं।
मैकल की घाटी कहती,और कहती जलधाराएं।
समुद्रमंथन से निकला था जब तीव्र विष का प्याला।
पात्र सरल था,तीक्ष्ण गरल था,उठती विष की ज्वाला।
कालकूट के तीव्र प्रभाव देख, भाग गए सब भय से।
त्राहि त्राहि करते सब देव, व्यथा सुनाई मृत्युंजय से।
शिव शम्भू ने विषपान किया, नीलकंठ कहलाये।
तीव्र ऊष्मा हलाहल की शिव से भी सही न जाये।
पिया हलाहल महादेव ने, सृष्टि का हर लिया सब संकट।
उष्णित तन से स्वेद गिरा जहाँ कहलाया अमरकंटक।
धन्य अमरकंटक की भूमि,धन्य अमित वन संपदा।
धन्य हो गिरिराज मैकल, जिसकी पुत्री नर्मदा।
महाकाल के स्वेद से जन्मी, शिवकन्या सुरवाहिनी।
हृदय प्रदेश की जीवनरेखा, रेवा, मोक्षदायिनी।

*पूरी रचना कैप्शन में पढ़िए*

-


16 MAY 2017 AT 20:15

He took a dip in the holy river,
anticipating the bath to
wash the impure gore off his hands.
However, the psychopath's soul was
repainted with another fresh
stain of blood.

-


26 APR 2021 AT 7:12

बहती हैं दोस्तों,
चंद्रमा से हम तक....,
मीठी सी, उज्ज्वल सी,
शीतल सी, पावन सी।
जय हिंद।

-


29 APR 2020 AT 11:48

And the dancer in me
knows how to lead
with the rhythms
of your rhymes.

-


6 JAN 2020 AT 22:15

गंगा मैया

कल-कल कर बहती पावन धरा धरती तृप्त कर जाती है।
मिलो बहकर तेरी निर्मल धारा जीवों की प्यास बुझाती है।
तेरी गोदी में अनेकों जीव जंतु माँ की ममता पाती है।
तेरे इसी पुण्य गुणों के कारण तू गंगा मैया कहलाती है।

सूचना: जल ही जीवन है। जल बचाये उसे व्यर्थ और मलिन न करे। धन्यवाद!

-