QUOTES ON #FESTIVAL

#festival quotes

Trending | Latest
29 MAR 2021 AT 8:32

जब जिंदगी ही हो बेरंग!
तो कैसी होली!कैसा रंग!!

-


5 JUN 2019 AT 10:56

ईद पर सेवइयां बनाती हूंँ
दीपावली पर दीए जलाती हूंँ
क्रिसमस पर मोमबत्ती जलाती हूंँ
भेदभाव की अग्नि में नहीं जलती हूंँ
हिंदुस्तानी हूंँ मैं हर त्यौहार मनाती हूंँ

-


9 MAY 2019 AT 13:07

खुदा के सारे एहसान मुबारक
मुबारक, तुम्हे रमदान मुबारक

महीना ये जो मौसम - ए - बहार और
हो तुम्हे ये पहला चांद मुबारक

ज़कातें, ये रोज़े और तरावीह
मिरे यारा एतेकाफ मुबारक

मुहब्बत है खुदा की इबादत
खुदा के बंदे शव्वाल मुबारक

किसी गरीब बच्चे की सहरी और'
किसी भूखे का इफ्तार मुबारक

खुशियां ये सालों साल मुबारक
मुबारक, तुम्हे रमदान मुबारक

- सुप्रिया मिश्रा

-


29 MAR 2021 AT 1:12

ब्रज में सुंदर धूप खिली,
राधेकृष्ण की रास गली गली..
कान्हा की महिमा अलबेली...
राधे की जिसने भींगा दी चोली।
देखो आई फिर से होली..
आपस का सब बैर मिटाएं,
एक दूजे को रंग लगाएँ!
होली के रंग सबको हैं भाएं ।
हम सब मिलकर ये त्योहार मनायें!!
🥰Wish u happy holi🤗

-


6 NOV 2018 AT 19:03

#khayal

Mai ghar baitha ek akele kamre me dunia saari jeetna chahta hu,
Chirag uthakar aasmaan se mai zameen par sitare banata hu,
Jab dunia saari bijli wale jugnuo se jagmagati hai,
Mai ghar baitha umeed ki lau par mitti ke diye jalata hu.

-


1 AUG 2020 AT 10:37

Whether our hands are open or close
It's the almighty we all seek for

-


3 AUG 2020 AT 9:04

The thread might loosen within days
But the bond remains forever

-


26 SEP 2020 AT 13:36

आया रक्षाबंधन का पावन त्यौहार ,
लेकर भाई बहन का सच्चा प्यार ।

इस दिन भाई करता है प्रण ,
निभाएगा रक्षा का वचन हर क्षण ।

बहन अपने भाई की मंगल कामना की प्रार्थना करती ,
कि हो उसके प्यारे भाई की उम्र जीवनभर लंबी ।

शुभ आरती से नज़र उतारती ,
जिससे होती उसके जीवन संकट की समाप्ति ।

माथे पे मंगल तिलक करती ,
जिससे जीवन के कार्य सुख से पिरोती ।

अगर हमारे समाज में संस्कृति का गुणगान है ,
तो वो इस पावन और शुभ त्योहार की शान से है ।

-


27 JUL 2020 AT 16:37

-


25 MAY 2020 AT 13:04

चमक और ठंडक थी कल जब चाँद निकला था।

आज "सुकून-ए-मदहोशी"है, शुकराना रब का,

लगता है आज "ईद" है।

-