QUOTES ON #FAKEWOMENEMPOWERMENT

#fakewomenempowerment quotes

Trending | Latest
3 AUG 2021 AT 3:02

Dear Sadahat
Hope you are in peace ,hope you have a faith in judiciary and social media.
I am telling you not to believe in it.
This is the country where Justice is so expensive that hardly anyone would be able to afford it. I just want to say that you perhaps not be able to get the justice
After Sarabjeet, Sushant,Kamraj and list is endless. This case have massive response ,the enactment of pseudo-feminist , will never be forgotten,I respect you that you fought for your self respect ,I respect to those people who understand your pain and demanded for justice and proceeded this case fast track.
You might be feeling satisfied that people saw your innocence, I am praying that girl would pay off and rightly punished for her misdeed and woman card
Alas! My heart also acche for the girl who was brutally raped in Delhi , Justice for the victim , Punishment for the culprit.

Jai Bharat

-


18 FEB 2022 AT 19:48

— % &

-


1 OCT 2020 AT 11:12

लोग मौन हैं, चीखें सुनाई नहीं देती,
मर चुकी है, अंदर से सड़ चुकी है रूह इनकी
इसलिए बेआबरू होती कोई बेटी इनको दिखाई नहीं देती
बस घर के तालों में सलामत रहे बेटी इनकी
बाकी तो सब बेग़ैरत हैं, करती हैं नुमाइश अपनी
तो बेआबरू होना वाजिब है उनका
इसलिए तो तराशा गया है हर इक अंग उनका।

-


8 MAR 2021 AT 16:35

Happy women's day
के नारे लगाना छोड़ दो
अगर इतनी ही फ़िक्र है हमारी
तोह हमें बुरी नज़रो से देखना छोड़ दो

-


2 NOV 2021 AT 22:17

दिल हो या घर , एक औरत हमेशा रानी होती है ।
कभी पति , तो कभी बेटे के प्यार के लिए रोती है ।
जिंदगी के हर लम्हों अपनों का साथ निभाती है ।
खुद भूखा रहकर , अपने बच्चों को खिलाती है ।

एक रानी की तरह , भगवान से भी लड़ जाती है ।
वो मेरी मां , मेरे लिए हर किसी से भिड़ जाती है ।
न जाने कितना दर्द उसने मेरे लिए सहा होगा ।
मेरी गलतियों पर पहले डाटा , फिर खुद मुझे मनाया होगा ।

औरत अगर देवी सीता - सी तो कुछ सुपर्णखा-सी भी होती हैं ।
कोई परिवार को बांधे रखती है तो कुछ तोड़ने में लगी होती हैं ।
कोई सास - ससुर को मां - बाप मानती हैं ।
तो कुछ उन्हें घर से निकालने में लगी होती हैं ।

कहते हैं विवाह के सात फेरों का मतलब ,
सात जन्मों का साथ होता है ।
पता नहीं सच है या झूठ पर कहते हैं -
एक कामयाब आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है ।

Woman empowerment के कानूऊ क्या आये ।
कानून के फायदा , बेवजह लड़कों में आजमाया जा रहा है।
चोर - उच्चकों को छोड़ , शरीफों को कुटा जा रहा है ।
सच में यार , मेरा देश बहुत बदल रहा है ।

हर लडकी सही नहीं होती , सब लड़के गलत नहीं होते ।
अगर सही होती सभी , तो रामायण और महाभारत जैसे युद्ध नहीं होते।
Woman empowerment माता सीता जैसी के लिए लाओ ।
लड़कियों के साथ साथ लड़कों के लिए भी कानून बनाओ ।

-


9 OCT 2020 AT 1:29

Happy outside
Crying inside
Deep down
Scars and bruises
Gloomy face
To make others happy
Life is unfair
O! Women

-