QUOTES ON #DIFFERENTSHADES

#differentshades quotes

Trending | Latest
23 JAN 2022 AT 13:45

हुआ ईश्क तो
कुछ यूँ जीने लगा,

था जो कभी चाय का शौकीन
लड़का वो सिगरेट पीने लगा!!🙂🚬

-


15 AUG 2020 AT 9:53

यदि तुम्हें सम्पूर्ण विश्व के ऋतुओं का स्वरूप देखना हो
तो देश विदेश घूमने से अच्छा तुम भारत आ जाना..!

-


15 DEC 2020 AT 10:08

कुछ चीजें ऐसे टूटती है कि
उनका दोबारा जुड़ पाना possible नहीं होता है।
बस दरारें रह जाती है।

-


15 AUG 2020 AT 0:31

Often, many people try to
bring out different sides of you,
Just be yourself !!

-


4 FEB 2021 AT 15:06

People ask: Why are you not like other girls?


My answer: Because I am not a mirror that I can be like them,Be different, and that's what i like ..

-


22 AUG 2020 AT 11:11

Different People;
Different Prospective.
Different Needs;
Different fulfilment.

-


31 JUL 2020 AT 7:29

बात-बात पर बिगड़ा नहीं करते,
यूं ही अपनी मुस्कान ज़ाया नहीं करते।
जिंदगी हैं बहुत छोटी सी,
हर बात पर इसे उलझाया नहीं करते।

- Simran Srivastava

-


23 NOV 2019 AT 21:39

जो मुझे खोने से डरते थे
वो खुद आज मुझसे दूर है
शायद ज़्यादा उम्मीद की थी मैंने
यही मेरा कसूर है

-


15 OCT 2018 AT 0:38

बहुत सारी बातें हैं,
बहुत सारी शिकायतें भी हैं तुमसे।
पर अब क्या,
तुम्हें बात कर या तुम्हारी गलतियों को बता कर,
क्या जीत जाऊँगी,
और डरती हूँ कहि यकीन ना हो,
जाये कि मैं ही गलत थी,
रोज सोचती हूँ गलती किसकी थी ।
भरोसा करने वाले कि या जिसने भरोसा दिलाया
ये ख्याल मुझे हर बार गुमराह कर देते हैं ।
ना मैं जीतती हूँ और ना ही हारती हूँ
बल्कि गम की खाई के और करीब आ जाती हूँ।
अब किस किस से कितनी बातों के लिए शिकायत करूँ।
अपनी ही कठोरता से डरती हूँ।
जब याद करती हूँ बचपन,
तब भी कोई वजह नहीं दिखती मुस्कान की।
वो पलंग के नीचे सोना ,
अपने ही डर से लड़ना
कहाँ बदला है कुछ भी।
शायद गलती किसी की नहीं है।
उस किस्मत की भी नहीं,
चमकता सितारा दिया है उसने
राह भी दिखते हैं वो मुझे।
शायद उस खाई ने अब मुझ में जगह बना ली है
जितनी भी रौशनी मुझ में भेजे है वो सितारा
खो जातें है किरनपुंज उनके मेरी ही गहरी खाई में।

-


8 MAR 2021 AT 9:49

औरत को बहुत कुछ सहना होता है !
जुबान होते हुए भी चुप रहना होता है
निभा ने के लिए न जाने कितने किरदारों को
उसको अपनी तमन्नाओं को दबाना होता है !
माँ , बेटी ,पत्नी ,बहन और भी
बहुत रूप होते है औरत के
जिनको उसको हर हाल में निभाना होता है !
कुछ ख्वाहिशें उसकी भी होती है
कुछ सपने उसने भी देखे होते है
पर मज़बूरी में उसको उन सबको मारना होता है !
ऐसा नही है की हर औरत का सफर
उसके घर तक ही सीमित होता है !
किसी किसी को घर का बेटा बन कर
घर को संभालना भी होता है !

-