Karma utters,,
People get wat they give..,
Be good and well wishers to
Others those who hurt you even..,
Karma speaks.-
Mai laakh sambhal ke jaani
tu nadiyaan aur mai pani
ek tujhme hi behne ka rastaa...
sau bar samajh ke mani
mera kissa teri kahani
jo jud jaye to muqammal vastaa...-
सोचा आज की चलो कुछ लिखते हैं
एक अरसा सा हो गया था
जज्बातों को अल्फाज़ो में बुने
फिर सोचा,
चलो उसको सोचते हैं जिसने इस जहां को सोचा
एक नाकाम सी कोशिश करते हैं
क्योंकि उसकी खूबसूरती तो बयां हो ही नहीं सकती
कितना खूबसूरत होगा वो खुदा
जिसके नूर से दुनिया चलती है
जिसका नूर सुबह धूप बन के बरस जाता है
और रात चाँद तारों की आगोश में गुजर जाती है
नदियों की कलकलाहट, भवरो का गुंजन, तितलियाँ, मोर
बेवक़्त बारिश, बिजली का गरजना, ये खुला आसमां
ये बेवजह हवाए, वो फूल, वो चाँद और तारे..
कितना खूबसूरत है ना ये सब
अरे,
उसकी ख़ूबसूरती में मैं इतनी डूब गयी
कि उसकी अनोखी रचना तो भूल ही गयी
"मानव"
तेरा तहे-दिल से शुक्रिया ऐ रब तूने मुझे इंसान बनाया
दुनिया दिखाई सुख-दुःख के रंग अपने-पराये, ज़िन्दगी का हर पड़ाव
वो नन्हा सा प्यारा सा बचपन, खिलखिलाती सी ये सारी उमर..
तेरा शुक्रिया ऐ रब तेरा शुक्रिया
"तू नूर है तू खुदा है, तुझसे ना कोई जुदा है,
तेरी रहमत है मेरी ज़िन्दगी, इसलिए मेरी ज़िन्दगी ही मेरा खुदा है "-
He is a Muslim guy with the picture of Lord shiva as his display picture, written 'Buddha believer' on his bio posting about the life story of the Jesus Christ !!
-
खुबसूरत लगने लगेगी ये दुनिया
उसे देखने का नजरिया तो बदलो
सुबह सवेरे ओस की बूंदों का स्पर्श
सूरज की लाली और नीला अर्श(sky)
चहचहाते चिड़ियों का हर्श
सबकुछ बड़ा ही आकर्श(attractive)
सुबह उठ के तो देखो
दिनभर की भागदौड़ और फिर प्यारी सी शाम
ठंडी हवाएं और तारों का आयाम(extension)
जुगनुओं की बारात और चाँद का पैगाम
इस शाम को महसूस कर के तो देखो
खुबसूरत लगने लगेगी ये दुनिया
उसे देखने का नजरिया तो बदलो-
Hats off to the journey of women, now moving parallelly with men.
The garden has no value without flower, likewise the world has no value without women. Respect them, love them, nurture them to grow without fear and let us give them our hand to create a beautiful World.
💐💐💐 Happy Women's Day 💐💐💐-
One day I was roaming on my terrace,
a bird came &
sat on the top of a nearby pole;
Then it started singing like a singer,
that chirping was really mesmorising;
After finishing the chirping,
it looked around,
as if a singer was accepting praise
after their performance.-