QUOTES ON #ANURAGSRI

#anuragsri quotes

Trending | Latest
3 NOV 2020 AT 19:12

इस तरह आ, जैसे जाना न हो
मैं ज़मीं बन जाऊं, तू मेरा मौसम बन जा
जहां भी देखूं, मैं पाऊं तझको
इस तरह आ कि, तू मेरा ख़ुदा बन जा
आवारगी भी मंज़ूर है तेरी
तू आ के इस दिल को आवारा कर जा
फ़रियादी समझ ले मुझको,
इस तरह आ कि मेरा सहारा बन जा
वक़्त नदी से बह रहा है
तू आने में कहीं देर न कर दे
लोगों से तेरी शर्म मंज़ूर है
पर ऐसे आ कि ये प्यार का मौसम न बीते।

-


1 SEP 2019 AT 11:13

किस्मतों को संवारने में
बग़ीचे को बाग़ बनाने में
माली तू इनको मत भूला कर
तू इन फूलों की हिफ़ाज़त कर।
ये पहचान हैं तेरी, तुझको तो चले जाना है
इन के रंगों, ख़ुशबू से ही तुझको जाना जाना है
यही ले दिखाएंगे तुझे जन्नत ज़मीन पर
माली इन फूलों की हिफ़ाज़त कर।
शाख़ पर हैं तेरे हैं, उतारने के बाद न जाने कहाँ होंगे
जहां होंगे, ये हमेशा ही तेरे नाम के साथ होंगे
नाम अपने बढ़ाने में, इतना मत गुम जाया कर
ओ माली, सुन, इन फूलों की हिफ़ाज़त कर।

-


5 JAN 2020 AT 20:52

हर किसी को शिकवे हैं हमसे
कुछ-कुछ सबको गिले भी हैं
यहाँ कितनों का सोचें हम
यहाँ हमसे ख़ुश कौन है।
ख़ुशफहमियों में जी लेने दो हमको
ग़लत समझने दो उनको
तेरा-मेरा सच बतलाएं किस-किस को
सुनने वाला यहाँ कौन है।
वो तो कोस लेते हैं ख़ुदा को भी
तेरी-मेरी ज़ात ही क्या है
जिनने छोड़ा न मसीह को भी
उनके लिए मैं कौन और तू कौन है।

-


23 DEC 2019 AT 10:13

दूर कहीं जब आंखें सूरज खोले
हो सुबह तब तेरी सबसे पहले
किरणों की आँखों में जगते सपने
तेरी आँखों में पलकें खोले सबसे पहले
तू चल कि नहीं कोई साथ चलेगा तेरे
मंज़िल से आगे बढ़कर दिखा रास्ते सबसे पहले
तेरी मंज़िल है, हैं सफ़र भी तेरे
तू ख़ुद है एक मंज़िल, मंज़िल को पीछे छोड़ तू सबसे पहले
हवा के पन्नों पर लिख अपनी कहानी
जो भी सुनता कहकहे समझता सबसे पहले
कलम तेरी है अल्फ़ाज़ भी तेरे, तेरा यहां कौन है सानी
उठा कलम और लिख कुछ नया आज तू सबसे पहले।

-


3 NOV 2020 AT 14:51

उसकी हंसी ने हसीं हो जाती थी फ़िज़ा
सांसें उसकी जिंदगी सी थी
महक जैसे जंगलों से आती कोई हवा
रातें होती थी उसकी पलकों के नीचे
उसके रुख़सार से मिलते थे रंग फूलों को
ज़ुल्फ़ों से बनती घटा आसमां के नीचे
पर वो एक बात जो थी
जैसे सारी ही दुनिया ख़त्म कर गई
वो एक आंसू गिरा
वो एक समंदर उठा
सैलाब सब कुछ बहा कर ले गई।

-


9 JUL 2019 AT 15:11

No one knows the love we share
How the shadows bow to light and glee
No one knows what we care
No one but its you and me.
Eyes which have so much love
And the eternal drops to free
And the tender heart of dove
No one has but its you and me.

-


2 NOV 2020 AT 15:36

तुम अकेले कुछ नहीं
मैं अकेला कुछ नहीं
चलो साथ एक दूजे का हाथ थामे
एक दूजे में ही खो जाएं कहीं।

-


1 FEB 2019 AT 10:50

भरा है कितने ही रंगों से जैसे किसी छोटी सी बच्ची ने रंगों को बस आसमां से उड़ा दिए हों, या शायद किसी गृहणी ने रंगोली बना कर भर दिए हैं अरमान अपने सारे।
खो जाने का डर नहीं, अंधेरों की फ़िक्र नहीं, नींद से उठकर गुनगुनी सी धूप, प्रकृति के रंगों के साथ बुला रही है हमें एक नई उम्मीद के शहर में।

-


26 DEC 2019 AT 12:58

उसकी हर बात में बातें होतीं हैं
जब किसी का नाम किताब बन जाता है
उसके हर ज़िक्र पर ज़िक्र कई होते हैं
जब किसी का नाम ही ख़िताब बन जाता है
कई मश्विरे देते हैं लोग हमको
पर हम पर तो एक नशा से छा जाता है
पन्ना दर पन्ना पढ़ते हैं उसको
जब किसी का नाम किताब बन जाता है

-


23 DEC 2016 AT 18:22

फ़ुर्सत दे कभी मुझे ऐ ज़िंदग़ी,
तेरे साथ दो प्याली चाय पीते हैं
बहूत कुछ पूछना है तुझसे
चल एक दूजे से बात करते हैं।

-