QUOTES ON #AMBITION

#ambition quotes

Trending | Latest
30 AUG 2016 AT 12:02

Don't let earning for your living stop you from living.

-


29 AUG 2016 AT 16:11

Some people will hate you for doing something you love. Make sure you don't love them more.

-


1 OCT 2020 AT 23:17

चांद भी , कितना बेबस स लगता है ।
संगीन पलों में भी , चांदनी बरसाता है ।

पर सही है न ,

वरना रात , घनघोर अंधेरे में पलती रहतीं ।
सहर की मुंह-दिखाई को , बरसों तरसाती ।

मौसम भी जानें , कौन सी कसर निकालती ?
ज़िंदगी-ए-पतझड़ में , बाहार से रूबरू कराती ।

बारिश भी , बेवफ़ा सी साबित होती ।
मेरा साथ , कुछ लम्हें दे रुक जाती ।

शाखें , अपने मुरझाएं फूलों को जुदा कर देती ।
बीतें ज़ख्मों को , सजाने की इजाज़त नहीं देती ।

समंदर का पानी , ठहरता नहीं चाहे रस्ते हो पथरीले से ।
हम क्यों रुके फिर , कोई भूचाले ए परेशानी आने पे ?

ये कुदरत , चीख-चीख के तुझे गवाही दे रही ।
तू भी इसी की देन है , फिर कैसी गुमराही ।

---Anuradha Sharma



-


4 JUN 2018 AT 17:24

फिर एक कोशिश की कहानी लिखने चल दिया हूँ
सहम जाता हूँ उस बात से की उम्मीद न हार जाऊ
हां कठिन है सफर लेकिन मन में ठान लिया हूँ
जिद्द तो ऐसी है की तुमको पालु या मैं मर जाऊ

सुना है तेरी गलियों में तो चुनौतियों के कंकड़ बिछे है
पर इतना तो है इन रास्तो पर मज़ा बहुत आने वाला है
मैं जानता हूँ इन चुनौतियों में ही वो गहरे रहस्य छिपे है
अब तू देख कोई तेरे इस रहस्य से पर्दा उठाने वाला है







मैं मन्नत नहीं मांगूंगा तुझ तक पहुचने के लिए किसी से
ना ही भाग्य को कोसूँगा गर देर भी हो गयी तो मुझसे
बहुत कुछ खोया हूँ तुझ तक पहुचने के लिए
अब एक हठ सा होगया है कि कब मिलना है तुझसे

-


12 JUL 2020 AT 19:13

If we too quickly get to
where we can enjoy,
we'll no longer be
too ambitious !!

-


11 DEC 2020 AT 22:49

लाजवाब एहसास था ,
लाल कालिन बिछी हुई थी ।
इंतज़ार , उस वक्त का था ।
कोई हसीं , सपनों से भरी ।
परेशानियों , से जूझता ।
उस पर , शान से हो चलता।
फिर अगले ही पल , ये हुआ।

और , बेसब्री खत्म हुई ।
सबकी सांसे थम गई ,
उसपे , इठलाते ख़ुद को पाया ।

-


30 APR 2021 AT 15:42

If you can't persue your ambition that doesn't mean you can't do anything, may be it can be a sign of God that you can do much better than your ambition.

-


31 MAY 2017 AT 0:40

'Mr. Astronaut'
a short (and true) story

"The void.

The beautiful, mystical, magical dark of space, where silence gains a new meaning altogether, and the stars and planets are no longer distant dreams."

-


2 JAN 2021 AT 11:06

अपने आंखों के आंचल तले ,
ऐसी ख्वाहिशों को भी पनाह दें ।
जिसकी ख़ुशी की सदाएं ,
उस वक्त भी साथ निभाएं ।
जब आप आप न रहे ,
ख़ुद को गुमराह जानें ।

-


15 MAR 2021 AT 20:47

जब कभी मैं ठहर जाऊं ,
इक गूंज सी सुनूं ।
मंज़िल की ही तो आवाज़ हैं ,
मेरी ही उसे भी तलाश हैं ।

इसलिए ,
.
.
मुश्किलात या हालत कोई आएं रुकना नहीं ।

-