QUOTES ON #ADIDAS

#adidas quotes

Trending | Latest
1 JUN 2017 AT 1:14

Guess, why does my bengali friend gift a pair of shoes to everyone he meets?


Because my friend Adi Das is generous!



-


18 JAN 2017 AT 10:51

तुम Gucci का हैंडबैग प्रिये,
मै Adidas का जूता हूँ

तुम अकड़-अकड़ यूँ दिखती हो
मै शान से चलता जाता हूँ ।

-


28 JAN 2022 AT 19:19

" I work for satisfaction not for success so my actions and attitude won't change for the sake of happiness of others "— % &

-


16 MAY 2020 AT 2:11

Best lessons given by two
famous companies
Adidas and Nike...
Nothing is impossible,
Just do it.

Shraddha✍🏻

-


25 FEB 2018 AT 17:54

Life is like Adidas and Nike, "Nothing is impossible" so "Just Do It".

-


16 JUN 2019 AT 13:19

कुछ यूँ फ़लसफ़ा ए जिन्दगी है हमारी,
हम adidas में भी खुश नही,
वो फटी चप्पलो में भी मुस्कुराते है,
हमे खुश देखकर

-


29 JAN 2022 AT 16:02

नयन मेरे नम थे , आंखें अब कुछ कह ना सकी ,
हो सनसनी हवाई खूब चली, पर मेरे आंसू पहुंच ना सकी ।
बातें अब हम भूल गए थे, शक्लें भी अब बदल गई,
मैंने पीछे मुड़ कर देखा , वह यादें अब याद बन कर रह गई ।।

सिलसिला भी यकीन नहीं होता खत्म हो चुका था,
मानवता की राह पर मैं एक और कदम आगे बढ़ चुका था ।
सच कहते कहते मेरी सहनशील जिंदगी बहुत कुछ कह गई ,
जिन जिन से मेरे रिश्ते की डोर बंधी थी वो यादें अब याद बन कर रह गई ।।

जब सूरज उजियारा फैलाता है ,सितारे आसमां में कहीं खो जाते हैं,
और जब सितारों की महफिल सजती , तो सूर्य भगवान शामिल ना हो पाते हैं ।
यह अकेलापन तो मुझे ही तक सीमित था ,अब प्रकृति में कैसी दरार पड़ गई ,
ना चाहते हुए भी आसमां की कीमती तिजोरी में यादें अब याद बन कर रह गई ।।

मेरा दिल अब खाली है, कोई भी बसने आ सकता है ,
बस उन यादों वाले बंगले में ,वो खुदा भी ना समा सकता है ।
मुझे माफ करना कुछ गलतफहमीओं के कारण मेरे रिश्तो में दरार पड़ गई ,
सलामी उस महान शख्सियत को जिनके बिछड़ने के बाद भी वह यादें अब याद बन कर रह गई ।।
— % &

-


17 SEP 2017 AT 12:59

The only impossible thing in this world is to stand in the way of a person; who believes impossible is nothing.

-


20 SEP 2018 AT 12:26

Life is like Adidas and Nike, "Nothing is impossible" so "Just Do It"

-


17 JUN 2017 AT 23:59

No Goal
Was Ever Met
Without
A Lot Of
Sweat

-