QUOTES ON #AASHIQPOET

#aashiqpoet quotes

Trending | Latest
28 FEB 2017 AT 5:21

ख्वाहिशों को कुचल डालो,
आबरु,आरज़ू से बढ़कर है ।

-


26 FEB 2017 AT 13:45

मुझे लिखकर कहीं महेफ़ूज़ कर दो,
तुम्हारी याददाश्त से मिटाता जा रहा हूँ मैं ।

-


10 MAR 2017 AT 6:28

तेरी आशिक़ी कुछ काम तो आयी,
बन लबों पे ग़ज़ल आवाज़ तो आयी ।

-


22 FEB 2017 AT 20:34

उनकी मेहंदी का रंग
सूखने ही वाला था,
के लहुँ ने मेरे.......
काम कर दिया ।

-


20 JUN 2020 AT 2:22

इश्क़ का जूनून,
दीद की प्यास,
रहेने को दिल,
लुटाने को जान,
आशिक़ की महोब्बत में
किस चीज़ की कमी है ।

-


4 JUN 2020 AT 2:31

रोज़ रात को दिल दहेला जाता है,
सिरहाने रख़ा तेरा वो एक ख़्वाब ।

-


21 FEB 2021 AT 18:32

मैं सुख़न-वर तो नहीं पर बनना चाहता हूँ,
तौर-तरीक़े मैं आपसे सीखना चाहता हूँ ।

आप जैसा तो नहीं पर इस क़ाफ़िले का,
विरासत-ए-वाहिद मैं बनना चाहता हूँ ।

-


14 AUG 2020 AT 1:52

पा-बोस कर बढ़ाया उसने
आशिक़ रुतबा मेरा,
अब क्यूँ आये जब वजूद
नहीं रहा दुनिया में मेरा ।

-


23 MAR 2017 AT 19:01

Mera Chand

पास होके भी दूर रहेता चाँद,
किस के ग़म में घटता चाँद ।

सुबह का दर्द भरा था अभी,
रात हुई और निकला चाँद ।

कहाँ-कहाँ से ये गुज़रा होगा,
हर-सू चाँदनी बिखेरता चाँद ।

ख़्वाबों में वक़्त बसर करता,
न जाने किसको ढूँढता चाँद ।

मेरी आह पर जाग उठता है,
नींद का कितना कच्चा चाँद ।

किस शिद्दत से मेरे चहेरे को,
बस देख रहा वो भोला चाँद ।

सितारों के बीच रहकर भी,
क्या ऐसा तन्हा होगा चाँद ।

रात बादलों की चादर ओढ़े,
वो देख रहा है सपना चाँद ।

दूर से कुछ बोल रुख़्सत हुआ,
वो प्यारी सूरत हीज्र का चाँद ।

आज तन्हा-तन्हा फिर रहा है,
डूबे इश्क़ में अपने सच्चा चाँद ।

आशिक़ रात काफ़ी हो चुकी,
शायद सोया होगा मेरा चाँद ।

आशिक़ ❧

-


22 MAR 2017 AT 7:42

सिखा है...!!

चहेरे से दिल की बातो को पढना सीखा है,
नज़रों से होते इशारे को समजना सीखा है |

ये शोख़ ये मस्ती और ये तस्सवूर में जीना,
बस खयालो को कागज़ पे सजाना सीखा है |

रात का पहर, यादो की लहर, नींद का खोना
जहन में बसाये चाँद तारो से जागना सीखा है |

हिज्र का आलम, महेफ़िले गुमसुम, आँसू पीके,
यूँ खाली बोतल को होठों से लगाना सीखा है |

लोग आशिक़ हमे यूँ ही नहीं कहेते ये ज़माने के,
जान से यारी और मौत से वफ़ा करना सीखा है |

आशिक़ ❧

-