QUOTES ON #YQBAB

#yqbab quotes

Trending | Latest
6 DEC 2020 AT 14:57

मरने वाला व्यक्ति जब किसी रेल की पटरी पर लेटता होगा और रेल उसे रौंदने से बस एक सेकण्ड दूर होती होगी। उस क्षण वह ज़रूर उस पटरी से हट जाना चाहता होगा। सोचता होगा 'हाय! यह मैंने क्या कर दिया?' या फिर दस मंजिला इमारत से कूदता हुआ शख़्स दसवीं मंजिल से ज़मीन तक के रास्ते में क्या सोचता होगा? वह ज़रूर दसवीं मंजिल की छत पर लौट जाना चाहता होगा। वहाँ से शहर निहारना चाहता होगा। वह भी सोचता होगा 'काश कोई रस्सी होती जिसे मैं पकड़ सकता।'

मरने की इच्छा जीने की इच्छा से हमेशा छोटी रही है और हमेशा छोटी रहेगी। जब हम जीने की बात करते हैं, तो सिर्फ़ नौकरी करना और परिवार का पेट पालने के लिए जीना नहीं। संगीत के लिए जीना। घूमना। खेलना। सिनेमा देखना। पढ़ना-लिखना। बेमतलब चिल्लाना। शीशे में ख़ुद को देखकर मुस्कुरा देना। ये सबकुछ मरने से बहुत बड़ा है क्योंकि ये सब बार-बार दोहराया जा सकता है। इनके बाद जीने की इच्छा और बलवती होती है। और मरने के बाद, कोई इच्छा ही नहीं रह जाती।

[अनुभव]

-


23 JUN 2019 AT 13:38

शब-ए-वस्ल की याद कुछ यूँ मेरे साथ रही
चला गया तू दूर पर तेरी खुश्बू मेरे साथ रही

कहता था यह ज़माना कि मेरे लायक नहीं तू
छूट गया पीछे बस तेरी जुस्तजू मेरे साथ रही

इश्क़ वालों की बस्ती में कुछ यूँ रहते हैं तन्हा
कि कमी है तो है पर तेरी आरज़ू मेरे साथ रही

यक़ीं तो नहीं रहा मुझे अब किसी रहनुमा पर
नमाज़ें छोड़ीं पर आदत-ए-वज़ू मेरे साथ रही

अब बातें फरियादें तो नहीं करती किसी से भी
पर मन ही मन में चलती गुफ़्तगू मेरे साथ रही

भूल रही थी सब के संग ख़ुद को भी "किरण"
पर ज़हन में तस्वीर तेरी हू-ब-हू मेरे साथ रही

-


28 JAN 2020 AT 21:03

मैं फ़ूल तू मुझमें ख़ुश्बू सी
हम तुझसे छूट कर भी क्या करेंगे,

जाना कहाँ है सिवा औऱ तेरे
हम तुझसे रूठ कर भी क्या करेंगे,

लगा लो ना हमें अपने गेसुओं में
हम यूँ टूट कर भी क्या करेंगे,

अच्छे लगते हैं हम खिले-खिले से
हम यूँ सूख कर भी क्या करेंगे,

जी करता है बन जाऊँ भंवरा
पऱ ख़ुद को लूट कर भी क्या करेंगे..!

-


27 NOV 2018 AT 21:35

आज ज़माना कितना बदल गया है

रात भर जागते और दिन में सोते हैं
अपनी ज़मींं में ज़हर की फसल बोते हैं
दूसरों के दुख में मन ही मन ख़ुश होते हैं
ख़ुद को कांटे भी चुभ जाएँ तो रोते हैं

ये सत्य है सूखेे पेड़ पर पक्षी नहीं होते
सूखी हुई नदी में लगा सकते नहीं गोते
पर जब तक जड़ में जान है हार नहीं मानेंगे
एक डाल टूटने से गुलशन को बेजान नहीं मानेंगे

-


2 JUN 2020 AT 11:15

Suna hai khoon ke rishte saare apne
Hote hain
Pr maine to saare dhoke yahi se khayen
hain.

-


3 JAN 2021 AT 17:57

उनसे इश्क़ बस इतना ही है हमारा भरी महफ़िल में आखें झलक जाती है अकसर तन्हा होकर भी होठों पर मुस्कान झलक आती है

-


13 OCT 2020 AT 19:53

ये शबनमी रात,
और उपर से टिमटिमाते तारे,
बस जिंदगी छोड ही चले थे,
बच गये आपके प्यार के सहारे....!!!

-


22 JUL 2021 AT 18:28



दोस्ती करो मुझसे पर मुझे रुलाना नहीं!
क्यूंकि धोखा पराया नहीं बल्कि अपना ही देता है!!
याद करलो मुझे जबतक है इस ज़िन्दगी में वरना!
फिर ये न कहना कि मुझे छोड़ कर चले गए!!

-


16 JUN 2017 AT 12:24

Your smile
did that
to my life.

-


19 DEC 2018 AT 19:01

Some times people are not bad. But we miss to respect their ego

-