QUOTES ON #SAHITYA

#sahitya quotes

Trending | Latest
1 JAN 2021 AT 6:43

आप सभी को YQ हिंदी के पूरे परिवार की तरफ़ से नए वर्ष की ढेरों शुभकामनाएँ ! हम प्रार्थना करते हैं कि आप स्वस्थ और ख़ुश रहें 🙏

कॉमेंट में बताएं कि इस साल को बेहतर बनाने के लिए आप क्या नया करेंगे

-


26 APR 2019 AT 9:00

"यदि ऐसे शिक्षालयों से पैसे पर जान देने वाले, पैसे के लिए गरीबों का गला काटने लगे, पैसे के लिए अपनी आत्मा बेच देने वाले छात्र निकलते हैं तो आश्चर्य क्या है?"

-


20 OCT 2019 AT 21:05

मै तुम्हे आव्हन करुँगी
करुण की उस बेला मे
जब मै धरा पर चिरनिंद्रा की
तरह फैलने लगूंगी
और सिमटने लगूंगी उस पीड़ा अन्दर
जहाँ सिर्फ अँधेरा होता है उस
आकाशगँगा के काली गुफा की तरह
जो इतनी ताकतवर है की
हर प्रेम, हर उम्माद को
अपनी तरफ खींच करुणा
मे बदल देता है
तब तुम प्रेम का संचार करना
एक स्फूर्ति, जो मुझे कठोर, स्तम्भ
बनाने मे हिम्मत देगी
क्योंकि मै खड़ी हु वहाँ
जहाँ स्मृतियाँ टूटती है

-


26 FEB 2019 AT 9:11

प्रेमचंद के फटे जूते
[ हरिशंकर परसाई ]

-


23 JAN 2019 AT 0:54

ब्रजभाषा

आज इसके साहित्य पर बात करेंगे

-


13 FEB 2019 AT 11:30

विविध पदार्थों के भोजन के बाद स्त्री-पुरुष अनिवार्य चुंबनों का स्वाद लेते हैं। इससे यह अनुभव किया जाता है कि वह ज़माना शीघ्र ही आवेगा, जब भोजन के उपरांत तौलिए से मुँह न पोंछकर चुंबन ही से वह साफ़ किया जाएगा।

[छन्नूलाल द्विवेदी]

-


8 JAN 2019 AT 9:18

जैसा कि हम जानते हैं कि हिंदी का विकास मुख्य रूप से दो धाराओं में हुआ:-

क) पश्चिमी हिंदी
ख) पूर्वी हिंदी

तो आज हम पश्चिमी हिंदी के उपभाषाओं/बोलियों के विषय में जानेंगे।

(अनुशीर्षक में पढ़ें)

-


1 DEC 2018 AT 20:05

"तुम और मैं"?
हम क्या हैं?
हम हैं किसी कलमकार की कृति,
दोनों के चरित्र से परिचित,
किसी रचयिता की सृजन;
सुंदर,
संजीदा,
संपूर्ण!

(पूरा अनुशीर्षक में)

-


16 DEC 2019 AT 11:04


जिस दिन
ईश्वर आकर मुझसे कहेगा
अब इस देश में आवाज़ उठाना व्यर्थ है
मैं चुप हो जाऊँगी,
परंतु तब तक मैं पूरी कोशिश करूँगी।

-Khushi Bhargava خوشی

-


17 NOV 2019 AT 16:47

निचोङ के पी जाऊंगी मैं
इस दुनिया के सारे फूल
इत्र की बोतलें
तितलियों के पंख,
तब भी मुझ पर से नही हटेंगे
तुम्हारी खुशबू
और तुम्हारा रंग।

-Khushi Bhargava خوشی

-