QUOTES ON #RANDOMMUSINGS

#randommusings quotes

Trending | Latest
17 FEB 2020 AT 13:19

She sat on the bench
in a dimly lit alley,
smoking stardust,
getting drunk on storms.

-


21 AUG 2019 AT 14:35

कुछ सुब्हें जितनी हसीं होती हैं,
उतनी ही वो उदास भी होती है।

पर्दें में अक्सर दर्द छुपा होता है,
और ओस घास पर बिखरी हुई।

-


17 JUL 2020 AT 11:47






-


28 FEB 2018 AT 3:56

Sleepless nights
Dreamless eyes
Unsettling voidness
Flinching soul
Fear long forgotten
As the scars barely show
Trembling hands light up a blunt
One drag and thoughts take a turn
Less painful
Numbing the soul
As
One drag leads to the other
Making the trance more powerful
You feel the suffocation
You smile of depression
As
The red eyes close
Still dreamless
As
The body settles down on the bed
Not the voidness








-


22 OCT 2017 AT 18:19

आज सुबह जब नींद खुली, तोह माँ मेरे सिर पे मरहम लगा रही थीं। मरहम उस चोट पर जो महीनो पहले लगी थी। मैंने आश्चर्य से पूछा - “माँ ये तो काफ़ी पुरानी चोट है, आप क्यूँ मेहनत कर रहीं? नहीं जाने वाला ये दाग़”
मुस्कुराते हुए माँ ने एक अटूक से विश्वास से कहा - “ऐसी कोई चोट नहीं जो माँ के मरहम से ना भरे।”
शायद इसलिए दुनिया भर में कहीं भी रहो, जो सुकून माँ के पास है; वो कहीं नहीं।

-


1 MAR 2019 AT 8:28

चुपके से देख लेते है एक दूजे को चलते चलते,
रोज़ सुबह उठने की वज़ह तुम हो गए हो!
नीले पजामें में दौड़ लगाते हो सामने मेरे,
नीला पसंद होने की वज़ह तुम हो गए हो!
नींद प्यारी बहुत है मुझे बचपन से,
नींद से प्यारा कुछ और होने की,
वज़ह तुम हो गए हो!

-


9 AUG 2019 AT 20:05

Love is soulful
When your heart desires
To text her at times
Missing her caressing voice
Rejoicing smiling tips
Craving for a u-turn in life.

-


11 DEC 2018 AT 7:13

I wasn't fond of painting until you happened.
Now I don't get tired painting me and you,
painting 'us' , our moments
.
.
.
.
.
in my head.

-


22 AUG 2019 AT 15:37


टूट गयी उम्मीद मेरी, टूट गया मैं
मर गयी उम्मीद मेरी, क्यों नहीं मरा मैं

- साकेत गर्ग 'सागा'

-


11 FEB 2020 AT 16:39

मेरी कुछ गलतियों ने
मेरी सारी फ़िक्र
और अच्छाइयों को मिटा दिया

मैं कुछ दिन गलत लगा
और उसने महीनों के
बेगरज़ प्यार को भुला दिया

- साकेत गर्ग 'सागा'

-