You Blasted...Urgh!
-
And the game changed, the moment she realized that
she was a raging ocean captured inside her teardrop....-
न जाने मेरी जिंदगी ने किस सुर में राग गाया है
जो मेरी किस्मत पर इतना घना कोहरा छाया है
गर्दिशों से गुजर रही हैं आजकल जिंदगी मेरी
मैंने एक के बाद एक जख़्मों को तैयार पाया है
पलक झपकते ही बदल देते ये रंग मेरे अपने
महज लोगो को लगता हैं क्या मुकाम आया है
इश्क में हर्फ़-दर-हर्फ़ शिद्दत बढ़ती जा रही है
साथ चलता है मेरे ये ना जाने किसका साया हैं
अब हर साजिश का इलाज सम्भव भी तो नहीं
परेशानीयों को कब किसने मर्जी से बुलाया है
समझना जरूरी है रहबर तो तेरा ढोंगी निकला
'कपिल' तू बिन बादलों के बरसात में नहाया हैं-
If you dare
to come in my way, Remember
I might take you with me.-
मेरी अच्छाई से ज़्यादा
मेरी बुराई मशहूर है
इसमें तो बस
राहु और केतु का क़सूर है
तु मिटाना चाहता
मेरा हर एक वहजुद है
मेरा ना कोयी आकर
मैं हवाओ में हु
और शैतान मेरा भतीजा
बस इसी बात का ग़ुरूर है-
Rape,
Even when you are fully draped
No dont yet escape
Because I need to reshape
Your mind untill there are no more news of Rape
-
Memories like bird in a cage
That can't see through the bars of rage
And some memories crypted in my pages
Will remain ebullient even after ages-
"The fire of rage can cook for you If wise you are & Cook you if You aren't."
-
She was born as serene as the cold mountains,
But he made her as rage as the wild storm!-