QUOTES ON #NIRBHAYA

#nirbhaya quotes

Trending | Latest
15 APR 2020 AT 16:45

मैं क्या करती माँ? वो लोग इतने सारे थे..
तरस ना आया उनको मुझपर, सब हवस के मारे थे...
तेरे चाटे से ज्यादा असर मैंने उनकी मार में पाया था..
मैं क्या बताऊ माँ....
उस दिन तेरी फ़िक्र का एक एक पल याद आया था...
गिड़गिड़ाई बोहोत थी चीखा और बोहोत चिल्लाया था...
मुँह रौंद कर उनसब ने मेरी आवाज़ को दबाया था....
मुझे लड़ना है माँ उनसे जो इन्साफ ना होने देंगे...
मेरे घावों को नोचेंगे घाव ठीक ना होने देंगे.....
कातिल बन गए हैँ मेरी रूह के, वो सारे हैवान थे....
वो झुंड में आये गीदड़ थे और कहते खुद को बलवान थे...... *

-


19 FEB 2020 AT 18:40




"किसी कहर से कम नहीं थी, उसकी आवाज़ उस रात,
राख के तरह फूँक डाले, उन ज़ालिमों ने उसकी ईज्जत "




 

-


20 MAR 2020 AT 12:30

एक लंबी जंग लंबे अरसे बाद खत्म हुई है जनाब,
आखिर उस हेवानियत का ख़ामियाजा चूकता हुआ ।

-


19 MAR 2018 AT 16:10

If street lights could speak,
"Nirbhaya" would have been "Nirbhaya"
in true sense.
Dedicated to all unfortunate rape victims.

-


1 OCT 2020 AT 11:18

सरकारें बदलीं हालात नहीं।

-


17 DEC 2017 AT 12:41

निर्भया की माँ

करवट बदल-बदल कर अब तक सोई नहीं वो
जाने क्या ऐसी बात थी की अबतक रोई नहीं वो
आँखें तक रही थी दरवाज़े को
कान उसकी सुन रही थे सारी आवाज़ें को
इतनी रात को वो लेती थी खर्राटें
लेकिन आज कर रही है खुद से ही बातें
बार बार देख रही है अपने फ़ोन को
क आखिर अबतक क्यों नहीं लौटी
जाने किस हाल में होगी उसकी बेटी
जाने उसका दिल ऐसे क्यों घबराया था
अभी कल ही अख़बार के एक खबर ने डराया था
उसने खुद को कोसा अब क्यों पचता रही हो
बाहर जाते वक़्त ही पूछना था की बेटी कहा जा रही हो
जिस माँ ने ख़्वाब हज़ारो अपनी बेटी के लिए बुना होगा
क्या हाल हुआ होगा उसका जब उसने अपनी बेटी का हाल सुना होगा.

-


20 MAR 2020 AT 20:40

निर्भया....

उसकी सिसकियों का तुझ पर ना कोई असर हुआ होगा
तेरी हवस की भूख मिटाने के लिए जब तूने उसके जिस्म को छुआ होगा

वो चीखी होगी, अपनी मदद के लिए उसने हर इंसान को पुकारा होगा
उस वक्त शायद खुदा ने भी इंसानियत को अपनी नजर से उतारा होगा

आज उसकी बैचैनी को भी करार आया होगा जब उन्हे फांसी पर चढाया होगा
हाँ आज एक रुह ने भी जीत का जश्न मनाया होगा


-


20 MAR 2020 AT 16:37

आज एक मां सालों बाद चैन से सोई होगी
उसको गले लगा , नींद भी रोई होगी ।।

-


18 DEC 2017 AT 20:21

Hit her with the stone.
Her dresses were all torn.
What a humanity they have shown
left her crying on the road all alone.

-


22 SEP 2020 AT 13:56

ज़रूरी नहीं कि नारी की रक्षा करने हमेशा ही श्री कृष्ण आये,
कभी कभी अपनी रक्षा के लिए खुद ही कृष्ण बनना पड़ता है।

-