QUOTES ON #MYGENDER

#mygender quotes

Trending | Latest
8 DEC 2016 AT 22:47

If I wear pants and give orders
You think I am trying to fit in

If I wear Sari and give orders
You think I am not worthy

When will you stop thinking
And start taking orders?
Cuz I mean business!

-


8 DEC 2016 AT 21:42

For long
You've waited
For the Knight
In the shining armor.
Now's the time
To embrace
The Harley Quinn In you.

-


16 NOV 2016 AT 17:03

कब सीखोगे तुम,स्त्री के, ना को ना समझना,
सब समझती हैं हम, नादान ना समझना।

अपनी इच्छाओं को तुम, हम पे थोप देते हो,
सँभलते नहीं बीज तुमसे,तो हम में रोप देते हो,
हम भी तो इंसान हैं, है जीने का हक़ हमें,
खुद को तुम हमारा, भगवान ना समझना।

जिस कोख से जन्मे, उसी से विश्वासघात किया,
सहा धरती सा हमने, तो हम पे वज्रपात किया,
जब चाहे तुम गरजे, जब चाहे तुम बरसे,
इन गुणों से खुद को, आसमान ना समझना।

स्त्री को जीत कर क्या, तुम पुरुष बन जाओगे
हमें रुला कर तुम क्या, महापुरुष कहलाओगे
अब न सहेंगी हम, तुम्हारे अत्याचारों को,
शैतान हो तुम, खुद को, इंसान ना समझना ।

पा न सकोगे कभी भी, हमारे हृदय की थाह तुम,
दी नहीं सजा हमने, तो करते रहे गुनाह तुम,
है हिम्मत अगर तो, स्त्री बनकर दिखलाओ,
स्त्री बनना पुरुष सा, आसान न समझना ।

कब सीखोगे तुम,स्त्री के, ना को ना समझना,
सब समझती हैं हम, नादान ना समझना।

-


8 DEC 2016 AT 17:08

Choti rote hue maa k paas aayi
aur use gale lagai
Maa ko laga use chot lagi
'Kya hua choti?' maa farmayi

Choti thehri do saal ki
'Susu aya' ke alawa kuch na bol payi
Diaper ke andar uske haath dekh
Maa ko laga use susu ayi

'Susu aya nahin, aayi',
keh maa muskurayi
Uski diaper badalne par
hi chain ki saans aayi

Choti ki aankhein abhi bhi bhari thi,
"Ayah" ka matlab maa na samajh payi.

-


20 JAN 2017 AT 17:25

मिली थी आज राह में,
एक टूटी हुई लड़की,
एक बिखरी हुई लड़की,
एक सहमी हुई लड़की,
एक सिमटी हुई लड़की,
उठाई जो उसने नजरें,
मिलाई जो मुझसे नजरें,
सहम गया मैं,
सिहर गया मैं,
सुनी जो उसकी कथा,
सुनी जो उसकी व्यथा,
टूट गया मैं,
बिखर गया मैं,
वो चाहती नहीं है लड़की होना,
मैं चाहता नहीं हूँ लड़का होना।

-


7 JAN 2017 AT 20:50

बेटियों से महक उठा है, अपना हिंदुस्तान
बेटियों से मिली देश को एक नयी पहचान

बेटियाँ ही सोना चाँदी, हैं हीरों की खान
श्राप न समझो बेटियों को, बेटी है वरदान

हर आंधी को ये सह लेती, बन कर के चट्टान
रोक न पाये, इन कदमों को, कोई भी तूफान

हमें गर्व है बेटियों पर, हमको है अभिमान
पंख न काटो बेटियों के, भरने दो उड़ान

-


8 DEC 2016 AT 16:50

माँ का हाथ बंटाता हूँ..रसोई में,
वो कहते हैं..तू तो लड़की है।
रोता हूँ उसकी याद में,
वो कहते हैं..तू तो लड़की है।
जी भरकर कोई देख ले..शर्माता हूँ,
वो कहते हैं..तू तो लड़की है।
किसी के प्यार में शृंगार के गीत गाता हूँ,
वो कहते हैं..तू तो लड़की है।
रोते हुए को आवाज़ बदल हँसाता हूँ,
वो कहते हैं..तू तो लड़की है।

अगर माँ का हाथ बंटाना, रोना, हँसना, शर्माना,
गाना-गुनगुनाना लड़की है,
तो तू खुशकिस्मत है, तू लड़की है।
- साकेत गर्ग

-


4 OCT 2016 AT 21:55

जाने वो क्या भाँप रही, जाने वो क्यूँ काँप रही,
सहम जाती है क्यूँ वो, हर अजनबी निगाह से,
जब भी वो गुजरती है, किसी सुनसान राह से.
उनकी करतूतों की वजह से, आज हर पुरुष शर्मिंदा है,
क्यूंकी भयभीत "निर्भया", हर स्त्री के अंदर जिंदा है...

-


18 JAN 2017 AT 10:17

स्त्री
जब तक करोगी तुम पुरुषों से तुलना
खुद की
तुम कमजोर कहलाओगी।

-


8 DEC 2016 AT 23:09

Looking at wall,
I cried in Hotel's room,
While travelling,
Alone..
With gloomy solitude,
In that monetised Suite,
Pain agonized,
Alone..
Men don't cry,
Maybe For the love,
But sobs,
Alone..!

-