QUOTES ON #KADININDA

#kadininda quotes

Trending | Latest

एक जंगल में एक शेर हुआ करता था. जंगल में लोकतंत्र था. जंगल के अन्य जानवर बरसों से वोट देकर उसी शेर के परिवार के सदस्य को राजा चुनते थे. इस प्रकार वो भी राजा था. चूँकि लोकतंत्र में सबको बराबरी का हक होता है, हर जानवर किसी भी जानवर को मार के खा सकता था. गीदड़ चाहे तो हाथी को मार के खा ले और बिल्ली चाहे तो शेर को. कोई रोक-टोक नहीं थी. हाँ शेर चूँकि राजा था तो उसे शिकार करना नहीं पड़ता था, उसके लिए स्वयं किसी जानवर को बलि देनी पड़ती थी. और जैसा कि लोकतंत्र में होता है, सब स्वेच्छा से उस शेर के लिए बलि देते थे. किसी को बलि देने में कष्ट होता तो राजा के सैनिक बलि देने में उसकी मदद भी करते थे. लोकतंत्र था, सबकी बारी बंधी हुई थी...

(आगे caption में)

-


1 MAY 2017 AT 18:32

👶 Kids study

👦 Men waste their time

👻 Legends do 'Kadi Ninda'



-


26 JUN 2021 AT 19:06

The definition of condemn should be changed to " I hate it, it is wrong but I can't do anything about it so I'll just say something that too out of peer pressure only"

-


25 MAY 2017 AT 0:25

कड़ी निंदा

टूटी है नींद, ना भजन ना अजान से।
छुटी है रूह, उस शहीद-ए-जवान से।
रिश्ता नहीं उसका दलित, मुसलमान से।
खतरा नहीं धर्म को, उसकेे अपमान से।
खामोस है जहान, सो रहा है शान से।
भारत माँ रो रही है, बेटा गया जान से।
उतरा नहीं सड़क पे, कोई अभिमान से।
लाशे भर आ रही है, जंग के मैदान से।
मांगू इंसाफ क्या, सरकार की दुकान से।
बस 'निंदा' ही मिला है उनके बयान से।

-