QUOTES ON #IAF_FLYING_BIRD_

#iaf_flying_bird_ quotes

Trending | Latest
20 FEB 2021 AT 23:15

Ease always comes after hardness...

-


18 FEB 2021 AT 9:00

They fly through the valleys of Death
To make our lives be in peace...

-


21 OCT 2020 AT 5:16

"TOUCH THE SKY WITH GLORY"
Is not just a sentence...
It's a hard and unbelievable feeling
Inside Me...♡

-


26 FEB 2019 AT 17:16

पाकिस्तान के लिए खुशखबरी,
अब मरने के लिए भारत नही आना
पडे़गा भारतीय सेना ने होम डिलीवरी
चालू कर दी है।अब घर में घुस कर मारेंगे.......

#RukoAbhiAorDengy..... 😀😀😀😀

-


24 JUL 2021 AT 10:38

माना एक मात्रा का अन्तर हैं ,
दो शब्द फ़र्ज और फ़र्जी में ।
उस माँ का ना मैं फ़ार्ज निभाता ,
खुद की नजरों में फ़र्जी हो जाता ।

-उमेश

-


26 FEB 2019 AT 19:24

कुछ अलग सी महक है आज की हवा में,
तुमनेे दिखला दिया ये देश अब भी जवां है।
आज हमने भी तलवार निकाली है म्यान से,
क्योंकि आतंकवाद की बस एक दवा है।।

-


27 FEB 2019 AT 22:12

अंदर ही अंदर
एक आग जल रही थी
और सर पर जुनून सा सवार था
जितना भी रोको
ख्वाहिशें जिद पर अड़ी थी
अंदर एक तूफान चल रहा था
विचारों की आंधियां जोर से चल रही थीं
अंदर एक समंदर हिलोरें ले रहा था
जाने कैसा वक़्त था
नसों में नई सी ऊर्जा दौड़ रही थी
एक जंग अंदर
एक जंग बाहर चल रही थी
कुछ कर दिखाने की ज़िद थी
सरहद पर गोलियां चल रही थी
मेरे उंगलियां बंदूकों से खेल रही थी
और असंख्य गोलियां मेरी तरफ
अपनी राह बनाने की कोशिश कर रही थी
तूफान तो हर तरफ था
पर बाहर चल रही जंग से
मेरे अंदर की जंग ज़्यादा मुश्किल थी
दोराहे थे
अगर महफूज़ जगह छीप जाता
तो बच जाता
पर खुद को माफ नहीं कर पाता
अब एक रास्ता था
जो मुझे सही लगा
एक शहीद का तमगा
और तिरंगे से लिपटे ताबूत में घर आना
माना मैं जीवन की जंग हर गया
पर मरते मरते मुझे खुद पर गर्व था
अब चीर विश्राम में जाना है
कई रातें जाग कर गुजरी
गुज़ारिश इतनी सी है
की देश सुरक्षित रहे।।।

-


26 FEB 2019 AT 13:04

Did u ever see the fireworks or shooting stars ! #IAF🦅🇮🇳🇮🇳 jai hind #indianarmy mirage 2000

-


21 APR 2020 AT 22:31

War is not only a matter of equipment, artillery, group troops or air force; it is largely a matter of spirit, or morale... executive dairy

-


8 JUN 2018 AT 10:00


There is no better Canvas than the Beautiful Skies and no Artist more capable than the Pilot of the Indian Air Force.

-