QUOTES ON #HAPPYWOMANSDAY

#happywomansday quotes

Trending | Latest
8 MAR 2020 AT 22:16



Mysha × KPR

-


8 MAR 2020 AT 20:35

मेरी माँ है
उनमें ही बसती मेरी जान है,
इस ज़िन्दगी की अंधेरो में,
वो उजालो की तरह रहती मेरे साथ है,
मुझे हर मुसीबतों से है बचाती ,
मुझे हर मुश्किलों से हैं निकालती ,
मेरी हर ज़िद पूरी है वो करती ,
मेरे बीमारी में मेरे लिए दिन रात है वो जागती,
मुझे औरों का नही पता लेकिन ,
मेरी माँ मेरे लिए बहुत कुछ है सहती,
पुरी दुनिया के लिए वो सिर्फ मेरी माँ है,
लेकिन मेरे लिए मेरी पूरी क़ायनात है,
मेरी पहचान मेरी माँ है,
उनमें ही बसती मेरी जान हैं.....!!
Abhishek Shekhawat

-


6 MAR 2020 AT 12:34

Happy Woman's Day


वह सहती है,कहती कुछ नही,
गलतियां माफ़ करती है वो सबकी
उसे खुद गलती का हक़ नही,,
तमाम उम्र गुज़ार देती दुसरो की
ख़ातिर,ख़ुद के लिये उसे एक पल
का वक़्त नही वो सहती है कहती
कुछ नही ।।।।।।।।।।

-


8 MAR 2019 AT 7:53

ये तन्हाई दूर कर दो,
मां मुझे बाहों में भर लो..
एक तू ही मेरी सहारा है,
जिसने हर पल मुझे तारा है...

-


8 MAR 2021 AT 12:26

पहचान हमारी हम बनाएंगे
कोई साथ दे ना दे हम आगे बढ़ते जाएंगे
भरोसा है हमें हमारी किस्मत पर
पर हर मुश्किल पर खरे उतर कर दिखाएंगे....!
HAPPY WOMAN'S DAY

-


8 MAR 2020 AT 11:49

जो SHE में HE छुपा के रखती है,
जो WOMAN में MAN सजा के रखती है।
फिर कैसे वो दुनिया भर में सिसकती है?
जो नारी में नर धारण करके रखती है।

जो हर दुःख अंजुमन में दबाके रखती है,
जो हर ख़्वाहिश दिल में छुपा के मुस्कुराती है।
फिर कैसे दुनिया भर में तड़पती है?
जो हर दर्द सीने से लगाके हँसती है।

Cheers to beautiful, brave, bold,
total badass, supercool,angelic,
devilish, kind..Every woman who are perfect in their own way

Happy International Womans Day ❤

-Mausam✍


-


8 MAR 2021 AT 11:32

महिला दिवस की स्पेशल डे
आज ही क्यों मैं मनाऊँ
महिलाओं का खास दिन
हर रोज रहना चाहिए
खुद का सम्मान
खुद रोज करना चाहिए
हम स्त्री हैं
इस बात का गुरूर करना चाहिए
हम हैं तो संसार है
ये घर को सिंचित हैं माली बन
फूलों सा दामन स्त्रियों का
फिर आज ही क्यों मैं मनाऊं
खास दिवस महिलाओं का
हर दिन खास बनाओ तुम सब
सबके लिए तुम करती हो
खुद के लिए खुशी क्यों नहीं चाहती हो
खुशियां मांगने से नहीं मिलती
खुशियां खुश होने से स्वीकार होती है ।।

-


8 MAR 2021 AT 8:00

पता है! औरत कौन है?!...

जो खुद की खुशी से पहले दुसरो की खुशी का ध्यान रखती है....
जो अपनी जिंदगी, अपने फैसलों से कम, और समझौते की ज्यादा जीती है !....
जो अपने सपने छोड़ अक्सर दुसरो के सपने सजाती है!...
जो रिश्ता चाहें बहन, मां, पत्नी या दोस्त का हो!..
दिल से निभाती है..
जो दिखती तो फूलों जैसी है !..
पर जब वक्त आने पर एक योद्धा बन जाती है...
और जिसे ये दुनियां कभी समझ नहीं पाती है !..


-


8 MAR 2020 AT 14:02

Everyone is having Mother, sister,wife or daughter. If you will respect other women's your mother, sisters, wife or daughter will be also respected.
Because as it is common saying that,
... As you sow, so shell you reap...
..................... Happy Women's day......................

-


8 MAR 2018 AT 13:24

Why sufferings are always on girls' side,
And men are allowed to travel even the worst ride.
Why her motherly concern keeps her mum,
so that easily her advantage could be taken.
She is there to fulfill everyone's desires,
But is most of the times deprived of admires.
Politicians enhance women empowerment,
whereas there is an evil greed to enter parliament.
Even after losing her life for others sake,
She never complains and keeps on bake.
She confines and stretch out troubles herself,
which could never be understood by anybody else.
Is really there no cure for it?
Not even God is now contributing his bit!


-