QUOTES ON #APRILCALLING

#aprilcalling quotes

Trending | Latest
25 APR 2017 AT 10:11

hushed tone of hers,
engulfed moans
with every second passing
how wanton she becomes
words no more lucid

i.imagine her body
twisting and turning
into every direction
hungry for
the sensation pure as death
more of my quivering slick heat,
wants your body now
as you leave nothing uncharted
ohh! f
e
e
l,l.ove
a
d
y,Yelling, harassing​
deepest parts of O U. R S
trembling in this G L Y
narcissism.

asphyxiate with pain.
so immense.we no longer.
could hold in our bodies.
ahhh! we both
exhausted, in unbearable pleasure,
love.we need to meet.no more.of this.
phone-sex.

-


23 APR 2017 AT 16:45

शाम को यहां महफ़िल सज जाती है
फिर तुकबंदी ही कुछ बीती बाते बुन जाती है
किसी की मोहब्बत तो किसी की शादी,
किसी की बीवी तो किसी के बच्चें,
किसी की नौकरी तो किसी की जेंब खाली,

इन सब में मेरी बारी तो कभी नहीं आती
फिर ना जाने क्यों अल्फाज यू बहे चले आते,
क्यों इन सब के अश्क में डूबे मदहोश जज्बात
मेरी कलम का मरहम चहाते,
कमबख्त! ये मदिरा आज फिर
कोई रूठा कारवां बयां कर जाएगी
और रात को फिर नीदं नहीं आएगी...

-


12 APR 2017 AT 7:23

आज फिर तुमसे मिलने आए थे
और तुम बस दूर खड़े मुस्कुराएं थे,
कमरे में तुम्हारे है ​वो खिड़की
जो झांकती छज्जे की तरफ,
तुम उसके परदें को पकडीं खड़ी थी
चहरे की लाली सब बयां कर रही थी!

तुम्हारे चाचा की बेटी,जिद पर अड़ी थी
और सबकी नजरें हम पर टिकी थी,
जैसे क्या गज़ब गाता हूं मैं!

अब कुछ तो आप भी कहा की जिए
सबकुछ यूं चहरे से ना बयां की जिए,
नज़रों से अब ना लूटा की जिए
हमसे भी कभी सवालांते किया की जिए
यूं नज़रों से ना लूटा की जिए, सालियों की
ओ! सालियों की चुटकियों में ना मजा़ ली जिए
अब है आप हमारी,हमारी तरफ से थोड़ा बोला की जिए,
अरे हमारे संग भी कभी चला की जिए
यूं पराया ना हमें बना दीजिए,
खरीदारी हमारे संग किया की जिए
थूं ना भीड़ में केवल हाथ पकडा की जिए,
अब हुएं हम आपके हम पर हक जता दीजिए
हम को भी तो कभी खुद से गले लगा ली जिए,
अब कुछ तो आप भी कहा की जिए
सबकुछ यूं चहरे से अब ना बयां की जिए!

-


30 APR 2017 AT 17:42

चाहता हूं तुझे पाना
सुनाना तुझे जो लिखा है,
जो कभी तू शाम में आए
फिर बताना तुझे,
आज तुझे कैसा लिखा है

क्या-क्या बताएं ओ बेखबर!
लाखों ख्वाहिश है​
जिनका अफसाना
मुकम्मल कर दोगी तुम,
जो कभी तुम​ शर्माओ
उनको पढ़ मैं जब सुनाऊं

शिकवा नही है
जो ना हो सकें
हम तेरा नसीब तो,
बस गुजारिश है इतनी
मेरे अल्फाजों को
बेज़ार ना बता देना,
जिन्हें लिखा है सालों से
उन्हें फरेबी ना टहला देना,
भले ही मेरेे जज्बात तू झुठला देना
बस उस सिहाई को ना मिटा देना,
उसमें सिमटी हुई है रातें कई
जिन्हें मैंने,
चांद से मांगा था उधार
चुका ना पाया हू उनको आज भी
और कहते हो,
क्यों करते हो
वक्त की गिनती बार-बार...

-


27 APR 2017 AT 17:29

इल्ज़ाम क्यों हैं मुझ पे,
ये कलम बेवफा है
बेजुबान ख्वाहिशे को लिखना​ भी
क्या अब गुनाह है

तुम पे एक नज्म क्या जिक्र किया
अफवाह है पूरा अफसाना एक गुनाह है
सिहाई अब सिहाई ना रही
दाग-ए-रुसवाई हुई,बे-ज़ौक़ ऐसी हूई
अल्फाज भी कांटों से चुभें है

तेरा जिक्र एक तेजाब सा
मेरी किताब पे बरसा है,
वो कहानी इस में जलके
अब हमसे फरामोशी कर चुकी है

इल्ज़ाम​ क्या है मुझ पे,
क्यों दफ्न मैं किया गया हूं
जो गुनाह साथ किये थे
वो वक्त मे कही छिपा दिये थे

फिर आज क्यों मै बदनाम हुआ हूं
क्या वक्त की जमीं बंजर हो चुकी
या बंजर जमीं पे फूल खिल चुका है

-


1 APR 2017 AT 15:24

Broken hearts fear no deeds,
Bleed in them are those defective dreams
They smoke these clouds like weed
Puff and pass here, they painted the air
the melancholy of what poets breathe.

Beneficent for society as never dry has a poet lived.
Malign would have been so grace,
If so he were the one who actus
maleficent all those days.
Do let them scrip sins for you to read,
They gene-vampires will adulate demon
To scribble blood on beloveds sheet.
Condone them will you please!

-


16 APR 2017 AT 16:02

वक्त भी ना जाने कैसा काजी है
एक अंधा पंचायती है

उसकी नज़र मे छिपा दी
मेरी आजादी है
और फिर ये सज़ा ना कैसे जांची है,
की नज़रों को बिन रोशनी के ही
बितानी अब ये आजादी है!

ये जंग अधिकतर हारी जाती हैं
फिर भी हर दिन लड़ी जाती है
आज भी,
ख्वाहिशों का ये संघर्ष जारी हैं
बिन शस्त्र,निशब्द
लकीरों की सलाखों के पीछे
ये भी दर्ज हो जाती हैं!

-


12 APR 2017 AT 22:58

What if I tell you those gifts
for you were actually for me, those
dresses i crafltly packed for you
were my fantasies to explore you
in them, again and again.
Aah! that excitement of yours
when you opened that Zivame.
Whoever said prom is for dance
and music knows only the half,

the other lies in privy pleasures
One stroke, one stroke by one stroke
I paint you naked, that shade ivory
steams up as you lay there,no brazier,
bare skin,velvet sheet,
play catalysts to our engines.
I,pianist of yours,stage you gently as my fingertips explore your bare back,
navel and down to toes
as i caress your thighs,
with an urge dominant as i act,
turn-round your body,love biting neck & ear
with one hand gripping​ your open hairs
You moan like a cat & me nibbling black currant lips of yours!
Purple mar your skin let's undo it,
in a cheeky way i cast out that Victoria's secret cheekies.
Biting your lips in excitement,whispered
“you are unbelievable,let me go he must be waiting,
Though erotic nightgowns obviously
need someone for undressing,
I see you in shower, early bright.”
You proceed to other room,
to feed our Baby.

-


6 APR 2017 AT 23:57

आज फिर उधर बैठा था मैं
जिस तरफ है बसती खुशबू तुहारी,
लपेटे हुए थी वो चुनरी तुम्हारी
जिन पे रहती थी रात की रानी!

वो आतीं है सिर्फ,ये बताने की शाम हो आई है प्यारे
भूलों ना तुम उन पौधों को जिन्हें,सजाया था​ मैंने,
कह कर उन्हें, ​हमारी निशानी,
मैं भी सुबह का जब शाम में आऊं
उन पौधों पे यादों की बारिश कराऊं
कहता हूं उससे क्यों करती हो ऐसा,
होगा न वो दिन जो शाम को आऊं
भूल जाऊ मै उनको!!
ये केसा है रिश्ता,क्या नाम इसका,
दुनिया की नजरों से देखू​ तो नहीं है तू मेरा,
नही है कोई, तेरे एहसास का घेरा,
क्यों करती हो ऐसे फिर खिलवाड़ मुझ संग
बोलो पौधों में बसी रुह को क्या पेहचान दू मै!

आज सुबह उठा मै फिर से उधर ही
जहां गिनी थी तेरी बातें आखिरी,
वो रात की रानी
है महकाती बीते वक्त की कहानी
जिनको दफ्न कर दिया था
हर शाम फिर क्यो,
बहती उसकी आभा
वो रात की रानी बेहद रुमानी!!

-


5 APR 2018 AT 7:56


The sleet starts playing their snare
like a tune of pied piper
my mind followed it.
When I sit in middle of terrace,
roaring winds swirled my hairs
And Kissing my face.
The blissful blessed times, when you'd in need of the warmth of the lover..
these chilling hands placing over the edges of my heart's pieces.
The photographer flashing to store snaps,
how the streets till the tall buildings are looking?
In city like Kolkata, summers are more tribal wildful than any..
There were two street lights as a night-watcher, who kept eyes on one at entrance and other's on exit.
It was like two colored eyed witch,
one with orange and other white.
Rooms and windows were filled with the sounds of coolers, fans and air-conditioners.
Those who doesn't blessed with the luxury,
sleeps on roof-opened.
But when the April showered the drops of peacefull nectar on them,they'll sleep happily after.
It starts in the times of mid of fifth of april.
So 'am not a poet..nor I'm a singing owl,
But I'm an observer. Only a finding everything romantic 😂♥️ 

-