QUOTES ON #400TH

#400th quotes

Trending | Latest
5 AUG 2020 AT 13:18

Talent and self-confidence doesn't need any beauty.

-


13 APR 2017 AT 21:10

Inhaling
Your betrayal
And exhaling honesty;
Gulping venom of memories
To recreate sweetness of togetherness;
My habits haven't changed their habits,
Though my selfishness chose memories over you !


-


20 JUN 2017 AT 8:09

#400th !!

एक बात ज़ो आजतक समझ पाई नही,
ज़िन्दगी ने भी बतलायी नही.
बार बार टूट कर जीतना होगा,
कभी कभी हिम्मत खो कर भी लड़ना होगा.
चाहो ना चाहो वक्त तो अपना गुमान दिखाएगा,
पर रूकना मत ना झुकना ही काम आएगा.
ये आँधिया सभी के वजूद का हिस्सा हैं,
मुसीबते तो इस माशरुफ ज़िन्दगी का हिस्सा हैं.
चेहरा अलग, नाम अलग और फितरत अजीब,
इनसे भी राबता तुम्हे लाएगा खुद के ही करीब.
छोड़ मत देना अंधेरो में साथ अपना,
क्योंकी तुम्हारा अक्स बस तुम्हे ही ढूँदेगा एक बार फिर जीने को हर टूटा हुआ सपना..!!

-


23 JUL 2017 AT 16:35

तन्हा अकेले से इस डिजिटल वर्ल्ड में
एक रास्ता, एक चराग़-ए-रहगुज़र मिल गया
किनारे पड़े सुस्ताते थे मेरे अल्फ़ाज़
उन्हें एक बहता दरिया मिल गया
दिल में दबे थे कुछ ख़्वाब-ओ-ख़याल
उन्हें ज़ाहिर करने का ज़रिया मिल गया
'मुझे पढ़ने-सुनने' वाले, दीवाने मिले
उन्हें 'उनकी' कहने वाला, मस्ताना मिल गया
अपने दर्द लिखकर, उनके दर्द दिखाने लगा
मुझे अपने और उनके दर्द का, मलहम मिल गया
कभी हँसाता हूँ, हँस देते हैं
कभी रुलाता हूँ, रो देते हैं
मुझे 'मुझ जैसे', उन्हें 'उन जैसा' मिल गया
वो कहते हैं, 'है यह' लिखने-पढ़ने का मंच
मैं कहता हूँ, मुझे तो 'हमराज़' मिल गया
नाशाद-ओ-नकारा सा है यह 'सागा'
फ़िर भी देखो, परायों में 'परिवार' मिल गया
- साकेत गर्ग

-


13 MAY 2017 AT 17:58



Honey,come close... confined to me
I'll show you the intrinsic,that intense love for you honey.

करीब आओ,आकर अपनी महक से महका दो
अपने इन सुर्ख लबों को, मेरे प्यासे अधरों से मिला दो

Let me excite the fire in you,I'll love you beyond.
Beyond the bounds.. you kiss me hard and let the world fall afar.

इस कदर बड़ा दो तलब इश्क़ और रूहानियत की कि,
फ़िर बातें हो जहां में सिर्फ तेरी और मेरी शख्सियत की।

-


17 AUG 2017 AT 20:35

हंसे भी खूब हंसाया भी खूब
रोये भी खूब रुलाया भी खूब
रूठे भी खूब मनाया भी खूब
एक तुझे पाने की आग में हमने
अपने ही वजूद को जलाया भी खूब

-


10 MAR 2018 AT 18:15

Learning Things the Hard Way...
(Read in Caption)

-


1 APR 2017 AT 22:50

जिनके खफा होने पर,
हम रो दिया करते थे,
वही हमारी वफा पर आज,
सवाल उठा रहे हैं !

-


22 SEP 2018 AT 0:24

बेपरवाह हसीं कहीं खो ना जाए,
यह दिन आज का कहीं सो ना जाए,
रात ख़्वाबों की दूरी को तय कर,
अपना आसमान कहीं छोड़ ना जाए।।

-


6 MAR 2017 AT 22:52

सफर कुछ यूँ शुरू हुआ था मेरा,
समझी नही थी कि ये मुक़ाम मिलेगा,

हर कदम हर मोड़ पर,
एक नया सारथी मिलेगा..

(Full poem in the caption!)

-