Shrayus Shrivardhan Saxena   (shrivardhan)
1.7k Followers · 15 Following

ये मै नही कह रहा हूं ये तो वो सब कह गए
वो जो सब कह गए वो मै नही कह रहा हूं
Joined 5 December 2016


ये मै नही कह रहा हूं ये तो वो सब कह गए
वो जो सब कह गए वो मै नही कह रहा हूं
Joined 5 December 2016
21 JUL 2022 AT 20:53

I promise you love,
I be gone forever, but
favour me, last time—

bring me, that sunset
one which beholds the flavour
of your lips, my love

bring me, all those rains
in which the scent of yours poured
down upon me, my love

then blend all of it;
I drunk on that glass of Hijr
be gone forever.

-


29 MAR 2017 AT 15:56

महबूब मेरा बनारसी पान,का हवाला हम छोड़ दिये है
अब गलतियां हम दौराना छोड दिये है,
तुम्हारे प्रशंसक है,आशिक़ बनना छोड़ दिये है!

अब तुम इसे योगी जी का प्रकोप समझो या भाई की पुलिस मे भर्ती, हम तुम्हारे प्रेमी बनना और पान खाना
दोनो ही छोड़ दिये है!!

-


25 FEB 2017 AT 23:37

The world is, Of a nature
Of destroying Nature.

-


30 JAN 2017 AT 20:44

Love is as exaggerated as Moonlight.

-


7 DEC 2016 AT 20:01

* Increased sperm count * 🙊🤐

Because instead of surfing
*somethingsomething.in*

I am on Yourquote.in

-


27 JUL 2020 AT 21:20

हुई है किस लिए आज के बरसात न पूछा कर
दुआ दिल आसमां प्यार के जज़्बात न पूछा कर

कहा था बार ही बार हुआ क्या या किया किसने
कि ये बेकार के यार सवालात न पूछा कर

आ! मरहम तो लगा ले क्या दिखा ख़ून निकल आया
शराबी से भला यार कि हर बात न पूछा कर

-


20 JUL 2020 AT 20:31

तुझे छूकर कभी देखूं भला यूंही ज़रा भर को
मना मत कर ख़्यालों की कमी है इस तसव्वुर को,

न मुझको ना बता ये सब बहाने हैं कि जानूं मैं
किसी अब ग़ैर के खातिर मना करते कि दिलबर को,

किये थे जो कि वादे सब कभी तुमने न भूला हूं
इसी कन्धे पे सिर रखकर कि बैठे थे बराबर को,

अभी तो तुम कहां ही क्या हुए हो दूर मेरे से
कि जो चाहूं अभी आऊं शहर तेरे तिरे घर को,

क़लम का हाथ वो पकड़े उड़ेगा जो फ़लक भर में
कि क्या है दूर कुछ भी तो न होता इक सुख़न-वर को

न पूछो तुम सनम किस तेज़ में आकर लिखा ये सब
कि बस देखूं ज़रा छूकर कि फिर अपने सितमगर को

-


23 MAY 2019 AT 16:01

Not just about voting. It's about civil consciousness of a nation. Some think, Democracy is a place where minority is protected.
Well that's half truth and to be appropriate it's a half statement.
Democracy is a place where if majority of people are doing something stupid, still not getting influenced by that, the right thing would prevail, be it of the minorities view.
So, democracy is about doing the right thing. What is the right thing, it depends on that particular time frame.
Hence, it's not about minority or majority at all, it's just about, doing the right Thing at the right Time,
by the people, for the people, to the people.

-


29 APR 2019 AT 18:50

इश्क़ मे थे जो मिले गुल हैं कि अब बस इस क़दर के,
फांकते हैं धूल वो बिसरे पड़े घर सुखनवर के

-


24 APR 2019 AT 23:06

कहो तो सब छोड़ दूं भूल जाऊं जो है जरूरी,
कि हो जाता हूं तिरी ख्वाहिशों सा मैं भी फितूरी

-


Fetching Shrayus Shrivardhan Saxena Quotes