पहले भी अकेला था
अब भी अकेला हूं।
फर्क बस इतना है,
पहले लोग में था
अब खुद में हूं ।
पहले डरता था लोगो से
अब खुद से डरता हूं..!-
बुरे बुराई ना करें
बुरे ना बोले बोल
जो बुरे करें हर कोई
तो अच्छा करेगा कौन..?-
मशरूफ रहने का अंदाज़
तुम्हें तन्हा ना कर दे ग़ालिब ;
रिश्ते फुर्सत के नहीं
तवज्जो के मोहताज़ होते हैं..!-
एक लड़का सब कुछ करने के बाद भी बदनाम रहता है, चाहे वो नौकरी करते हुए करें या बिना नौकरी करते हुए करें l
-
मित्र की भाषा मित्र ही समझे ना समझें और कोई
प्रेम की भाषा प्रेमी ही समझें ना समझे और कोई..!-
जब शादी ले बाद लड़की का ससुराल ही सब कुछ होता है तो बार बार अपने मायके की बेज्जती क्यों करती हैं और ससुराल वालों से भी अपने मायके की बेज्जती क्यों करवाती है अगर मायके वाले इतने बुरे है और ससुराल वाले इतने अच्छे तो बार बार मायके क्यों जाती हैं..?
-
आज की दुनिया में..
बात जब रिश्ते तोड़ने की
आए तो लोग गलत इल्जाम
भी लगा देते है..!-
नफ़रत करते हैं हमसे कुछ लोग,
कुछ इस तरह जैसे चाहते हो हमें ज़माने से..!-
हमेशा दो में से एक होना तय है
हार या जीत
और ये दोनो आपके हाथों में हैं
हारने के लिए कुछ नहीं करना
अगर जीतना हैं तो मेहनत करनी पड़ेगी
क्योंकि कुछ भी स्थिर नहीं रह सकता..!
-