रश्मि सिन्हा   (रश्मि सिन्हा)
1.2k Followers · 643 Following

read more
Joined 22 December 2016


read more
Joined 22 December 2016

एक सा ही होता है,
पर उसकी सोच अलग होती है,
सोच---
जो परिस्थितियां बनाती हैं,
पर मूल भावनाएं?
जस की तस🙂🌷

-



उस कहानी में थे,
एक राजा और थी एक रानी,
नानी की गोद थी,
और दादी का था दुलार,
उन कहानियों में---
भरा था प्यार, और हमारी फैली आंखें,
हैं!दादी ऐसा!!
अब न नानी हैं न दादी,
मैं हूँ तो अब नानी और दादी,
पर अब के बच्चे नही सुनते,
सपनों में ले जाने वाली वो कहानी😥
रश्मि सहाय

-





जिये



मरे

-



सांप निकल जाने के बाद,
लकीर पीटने का,
कोई अर्थ नही रह जाता,
गलती पर गलती करते चले जाने का,
और दावा रिश्ता निभाने का.

-



बेपनाह होगी,
किसी के रोके न रुकेगी,
बगावत कर जाएगी मोहब्बत,
समाज को आज़मायेगी मोहब्बत.

-



जहां नही टांग अडानी चाहिए,
वहां ये अड़ाता है,
महत्वपूर्ण मुद्दों पे,
खामोशी ओढ़ जाता है,
जो दबंग हैं, वहां खामोश हो जाता है,
कमज़ोर, प्रेमियों पर ,
रोक-टोक लगाता है।
रश्मि सहाय

-



तेजी से बदलता हुआ--💐

-



जो छुपा देना पड़ा है,
मजबूरी में,
अब हिम्मत बटोर पाया हूँ,
उसे सामने लाने की---

-



संविधान जो न बदले,
ऐसे चेहरों की दरकार🙂🌷

-



खाली पड़ी कुर्सियों पर ,
नए चेहरे बैठाना है,
कुछ अवसर दे दूसरों को,
उन्हें भी परखते जाना है.
रश्मि सहाय

-


Fetching रश्मि सिन्हा Quotes