Niharika Karan   (© निहारिका)
5.3k Followers · 495 Following

read more
Joined 10 November 2016


read more
Joined 10 November 2016
8 MAR 2022 AT 13:12

स्त्रियां प्रेम में सिर्फ़ देना जानती हैं
या यूं कहें की प्रेम की पराकाष्ठा होती हैं स्त्री
अपने लिए किसी से कभी कुछ मांग नहीं पाती
ईश्वर की सबसे स्वार्थरहित कृति

वैसे लगता है मुझे कभी कभी
शायद ईश्वर भी तो स्त्री नहीं?
क्योंकि वो भी तो बदले में
कभी कुछ नहीं मांगता!

-


6 MAR 2017 AT 1:00

A person so calm yet so notorious,
I wish you have a life so glorious.
Calm and composed yet so mad,
I wish you smiles, you never feel sad.
May you stay happy all days and night,
I wish you peace and joys much and slight.
You live a life full of content and success,
May you get whatever you want- more or less.
You are special to me in all the ways,
I wish you lots of love in all your days.
With you everything things goes with ease,
Without you my stupid talks will cease.
You bring smlies on my face and you make me frown,
But then, you are my best friend- a king without crown.
I wish that your all dream come true soon,
And your life be as glowy as the moon.
May your future shines as bright as Sun,
And together we may make memories loaded with fun.
It's your birthday and all I have is my words for you,
You'll find me with you in all Times, I'll stand besides you.

-


1 JAN 2017 AT 18:21

Hold me close,
Close like never before,
Let warmth of your breaths
Heat up our bodies,
Gaze into my eyes,
And let the desires rise.
Make me your canvas,
And paint me with your love.

-


1 JAN 2017 AT 17:48

क्या फर्क पड़ता है कि कौन हूँ मैं?
तुम्हारी सोच पर हावी हूँ,
यही पहचान काफी है।

-


12 DEC 2016 AT 15:02

You're beside me and everything seems perfect. It's been a while since I felt the touch of your hands on my hand and wanting the world to stop for the moment your lips were over mine.
And that moment, my love, made my soul feel the taste of heaven.

-


10 APR 2020 AT 23:32

हरी घास के गलीचे पर सुबह सुबह बिखरे हुए हरसिंगार के फूलों जैसे हो तुम-
श्वेत, सुन्दर और शोभनीय!
अपनी मधुरम खुशबू से रातों को महकाती रातरानी से हो तुम
मधुर और प्रिय!
किसी मुरझाते हुए एक नन्हे पौधे को फिर से लहलहाने वाली बारिश की बौछार से तुम!
एक बच्चे की बंद मुट्ठी में चमकते जुगनू से तुम!
अलसी के पौधे पर इठलाते हुए पुष्प के मुकुट से तुम!
किसी बंद पड़े कमरे में रौशनदान से आती हुई उम्मीद की रौशनी से तुम!
किसी की अधूरी इच्छा को पूरा करने के लिए टूटते हुए तारे से तुम!
अगणित तारों की उपस्थिति भी जिसकी कमी पूरी न कर सके वो चंद्रमा तुम!
गंगा की लहरों के बीच बहती पत्तों से बनी कटोरी में जलते हुए दीपक से तुम!
सुदूर पर्वत पर किसी मंदिर में बजती घंटियों का मधुर स्वर तुम!
इन सारी उपमाओं से भी जिसकी उपमा न दी जा सके वो एहसास तुम!

प्यार हो तुम!

-


12 JUL 2019 AT 15:06

प्रेम के रूप अनेक है
विछोह के अगणित !!!

-


23 JUN 2019 AT 16:22

हर देवदास के जीवन में पारो और चंद्रमुखी का होना स्वाभाविक है!
चंद्रमुखी प्रेम की पराकाष्ठा है।
शायद यही वजह है कि मृत्यु उसके दौर के बाद ही आती है
पारो के दौर के बाद नहीं !!!

-


15 JUN 2019 AT 11:46

लौटना...
सबसे सुंदर क्रिया हो सकती है
किन्तु शर्त ये है कि
लौटना गौतम का हो
बुद्ध का नहीं!

-


14 JUN 2019 AT 22:24

प्रेमिकाएं
जिनके प्रेमी अब साथ नहीं हैं
जिनके पास कुछ बाकी नहीं
सिवाय अपने प्रेमी की यादों के
हो जाती हैं पुष्पमाला...
किन्तु सूखी हुई!

-


Fetching Niharika Karan Quotes