दिल से करना प्रीत,
और दिमाग से व्यापार,
ये पाठ बचपन में पापा ने पढाया था,
उन्हें नहीं मालूम था,
कैसे **जल्लादो** से दुनिया मैं पडने वाला पाला था,
दिल से जो सिर्फ, खेलना जानते है,
पैसा है भगवान उसका, सिर्फ पैसा चाहते हैंl
दिल से ना करना प्रीत और ना सिर्फ दिमाग से व्यापार,
ये है नई जगत की नई रीतl
-