Neeraj Singh Dhariyal   (अज्ञानी.शून्य)
253 Followers · 71 Following

Less to show😇More to know .
🌎 दुनिया का यही अफसाना ,यंहा हर कोई दीवाना ,हर कोई मस्ताना|
Joined 23 May 2017


Less to show😇More to know .
🌎 दुनिया का यही अफसाना ,यंहा हर कोई दीवाना ,हर कोई मस्ताना|
Joined 23 May 2017
19 JAN 2022 AT 20:44

बातें माखन सी कर के , दिल मेरा मोम सा कर दिया ...
पतझड़ सा हुवा करता था जो कभी ,उसे भी हरा भरा सावन कर दिया ।

दिल दरिया सा करके जो तूने मुझे अपना लिया ।

,इश्क़ ने तेरे मुझ पापी को भी गंगा सा पावन कर दिया

-


15 SEP 2021 AT 19:50

टूटे हैं इस कदर की शायद ही अब कभी जुड़ पाएं , क्योंकि हमारे टूटने पर हमारे चाहने वाले ही हमारे हिस्सों को सौदा करने सबसे पहले आये , जोड़ना तो छोड़ो जनाब टूटे को भी कुचल कर तार तार कर गए ,सारे रिश्ते, नाते ,प्यार ,वफ़ा ,एहसास सब सारे आम नीलाम कर गए ।

-


8 MAR 2021 AT 7:40

आज़ाद परिंदे पर कटे ,फिर भी उड़ जायेंगे
लाख डाल लो बेड़ियाँ या डाल लो हथकड़ियां.
हिन्द और हिंदी का नारा कर बुलंद
ये स्वराज का परचम लहरायेंगे ...
इंक़लाब की जो अलख अब लगी ..
वो बुझाये बुझ ना पायेगी ...
आंखे खोलो और देखो
नया सवेरा होने वाला है ..
हर कोई आज़ादी के पंख लिए उड़ने वाला है ...

-


6 AUG 2020 AT 8:06

बारिश की सुबह उठना और उठ के सो जाना
ये मान लेना की बारिश ने सब काम बिगाड़ दिए हैं
ये सोच ही अपने आप मैं ग़लत है,
बारिश तो सुख है , सौंदर्य है ...
बारिश से ही प्रकृति
बारिश से ही इंद्रधनुष है...
नज़र और नज़रिए की बात है ...
किसी के लिए मज़ा तो किसी के लिए सजा है ।

-


5 AUG 2020 AT 19:17

समय पर सोना
समय से खाना
समय रहते संभल जाना ।

-


5 AUG 2020 AT 18:51

राम नाम ही सत्य है ,
राम नाम से ही मोक्ष ...
राम से ही माया ...
राम से ही ये देह ,
ये काया ...
कहीं धूप कहीं छाया ...
सब प्रभु श्री राम की माया ।
।। जय श्री राम ।।

-


1 MAR 2020 AT 11:47

ज़हर सस्ता था पिया नही गया ...
इश्क़ महँगा था किया नही गया ...

-


26 FEB 2020 AT 18:21

शर्त नही रखी हमने अपने प्यार पे ,
सब कुछ खुल्ला लूटा आया भरे बाज़ार
अपने यार पे ..।।

-


26 FEB 2020 AT 18:15

बड़ा मुश्किल है
ठंडियो मैं नहाना
.... हाय ठंडी

-


26 FEB 2020 AT 18:11

सामने आइना और आइने मैं तुम्हारी सूरत
आइना भी शरमा जाए
इतने ख़ूबसूरत तुम
जैसे मंदिर मैं रखी कोई मूरत ....

-


Fetching Neeraj Singh Dhariyal Quotes