Karan Bajaj   (Karan Bajaj)
110 Followers · 83 Following

Not a writer...just expressing my thoughts...❤
Joined 16 March 2017


Not a writer...just expressing my thoughts...❤
Joined 16 March 2017
18 JUL 2022 AT 1:06

तू है एक साफ शीशे की तरह
में जब भी देखता हूं खुदको तुझमें
मेरे सारे दाग मिट जाते है

-


5 JUL 2022 AT 2:21

Koi to hai jo door ho gya
Paas tha lekin ab majboor ho gya
Baandhaa hai usko kisi bandhan ne
Mere saath khush tha
Ab khush to nhi h vo
Bs mashhoor ho gya

Koi to hai jo door ho gya... 💔

-


20 JUN 2022 AT 7:14

दिख जाता है दर्द उनका उनकी आंखों में
उनकी वो अंकहीन बातों में
छुपके देखते है आज भी वो उन खूबसूरत पलों को
शायद अभी भी खोना चाहते हैं वो उन्ही सुनहरी यादों में

-


28 MAY 2021 AT 18:06

उसकी खुशबू थी या कोई एहसास था
समा भी हसीन था जब वो मेरे पास था
दुनिया भी खूबसूरत लगती थी क्योंकि
कोई मेरा अपना मेरे साथ था
कभी कुछ गिले थे, शिकवे भी थे
लेकिन फिर भी वो प्यार कुछ खास था।

-


27 MAY 2021 AT 13:12

"पुरानी तस्वीरें - एक अनमोल ख़ज़ाना" (7/7)


यह अनमोल खज़ाना हमेशा रखूंगा अपने पास
इन यादों को संभाल कर रखूंगा हमेशा अपने साथ
इसी उम्मीद मे की फिर कभी
कुछ घर की चीज़ें छाटने पर
होगी फिर से इस खजाने से मुलाकात

-


26 MAY 2021 AT 12:10

"पुरानी तस्वीरें - एक अनमोल ख़ज़ाना" (6/7)


यह सिर्फ तस्वीरें नही खज़ाना है यादों का
वो घर वालों का साथ,
और दोस्तों से किए हुए वादों का
उन पलों का, बातों का, वो हसीन मुलाकातों का

-


25 MAY 2021 AT 14:06

"पुरानी तस्वीरें - एक अनमोल ख़ज़ाना" (5/7)


इन तस्वीरों मे बहुत से
सुनहरे पल निकल आए थे
बैठा सोचा कि कैसे हमने
साथ मिलकर वो पल बिताए थे

-


24 MAY 2021 AT 18:29

"पुरानी तस्वीरें - एक अनमोल ख़ज़ाना" (4/7)


वो दोस्तों का साथ और उनकी बातें,
घर से छुपते छिपाते निकलकर
वो सब दोस्तों की खुशनूमा मुलाकातें
दोस्तों के साथ वो लड़ाई, वो झगड़े,
और उन झगड़ों के बाद वो तन्हाई की रातें

-


23 MAY 2021 AT 22:13

"पुरानी तस्वीरें - एक अनमोल ख़ज़ाना" (3/7)


वो भाई को सताना... और सता कर रुलाना
वो मां का साथ... उनकी हर एक बात
कभी ज़ोरो की मार और फिर ढेर सारा प्यार
पापा की डांट फटकार और मेरी शरारतें बार बार

-


22 MAY 2021 AT 22:16

"पुरानी तस्वीरें - एक अनमोल ख़ज़ाना" (2/7)


थी छिपी उसमे बहुत सी पुरानी यादें
और उन यादों मे कैद अनगिनत अनकही बातें
कुछ हसीन और दिलचस्प किस्से
अपनो के साथ बिताए हुए जिंदगी के तमाम हिस्से

-


Fetching Karan Bajaj Quotes